Get Started

जीके 2023-24 | सामान्य ज्ञान प्रश्न - करंट अफेयर्स, विषय, प्रैक्टिस टेस्ट

7 months ago 7.9M द्रश्य
GK Questions 2022GK Questions 2022
Q :  बांदीपुर राष्ट्रीय उद्यान निम्नलिखित में से किस राज्य में स्थित है?

(A) कर्नाटक

(B) आंध्र प्रदेश

(C) हिमाचल प्रदेश

(D) मध्य प्रदेश

Correct Answer : A
Explanation :
Answer: A) कर्नाटक स्पष्टीकरण: बांदीपुर राष्ट्रीय उद्यान कर्नाटक राज्य में स्थित है।

Q :  भारत का सबसे लम्बा बाँध कौन सा है ?

(A) भाखड़ा बांध

(B) इंदिरा सागर बांध

(C) हीराकुण्ड बाँध

(D) नागार्जुन सागर बाँध

Correct Answer : C

Q :  

Which of the following state is not crossed by the Tropic of Cancer?

(A) राजस्थान

(B) छत्तीसगढ़

(C) ओडिशा

(D) त्रिपुरा

Correct Answer : C

Q :  

निम्नलिखित में से कौन-सा दर्रा श्रीनगर को लेह से जोड़ता है?

(A) मन दर्रा

(B) रोहतास दर्रा

(C) नाथुला दर्रा

(D) ज़ोजी ला दर्रा

Correct Answer : D

Q :  

निम्नलिखित में से किस देश का भारतीय राज्य जैसे उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल और सिक्किम के साथ सीमा है?

(A) चीन

(B) नेपाल

(C) भूटान

(D) म्यांमार

Correct Answer : B

Q :  

एक ऐसा परिदृश्य जो पृथ्वी के विखंडन के कारण उत्पन्न होता है, जिसके साथ एक पक्ष दूसरे के संदर्भ में नीचे चला गया है, इस रूप में जाना जाता है

(A) दरार घाटी

(B) यू शेप्ड वैली

(C) वी आकार की घाटी

(D) लटकती हुई घाटी

Correct Answer : A

Q :  

सूर्यास्त के बाद भी, पृथ्वी की सतह के पास की हवा के कारण गर्मी प्राप्त करना जारी है

(A) आपतन

(B) स्थलीय विकिरण

(C) प्रवाहकत्त्व

(D) कंवेक्शन

Correct Answer : B

Q :  

भारत में सबसे बड़ी सिंचाई नहर _____________ है

(A) यमुना नहर

(B) इंदिरा गांधी नहर

(C) सरहंद नहर

(D) अपर बरी दोआब नहर

Correct Answer : B

Q :  

भारत का सबसे पूर्वी देशांतर कौन सा है?

(A) 97° 25' E

(B) 77° 6' E

(C) 68° 7' E

(D) 82° 32' E

Correct Answer : C

Q :  

हिमालय एक उदाहरण है-

(A) मुड़े हुए पहाड़ों का

(B) पहाड़ों के ब्लाग का

(C) प्राचीन पहाड़ो का

(D) अवशिष्ट पहाड़ों का

Correct Answer : A

Related categories

संबंधित पोस्ट

सबसे विस्तृत एग्जाम तैयारी प्लेटफार्म

Examsbook Prep ऐप आज ही प्राप्त करें