Get Started

जीके 2023-24 | सामान्य ज्ञान प्रश्न - करंट अफेयर्स, विषय, प्रैक्टिस टेस्ट

11 months ago 7.9M द्रश्य
GK Questions 2022GK Questions 2022
Q :  

यह सिक्किम के लिम्बू समुदाय का पारंपरिक वाद्य यंत्र है।

(A) चुत्के

(B) ज्यूरूम सिली

(C) नौमाती

(D) छयाप-ब्रूंग

Correct Answer : D

Q :  

नासिक में किस नदी के किनारे कुम्भ मेला लगता है? 

(A) गंगा

(B) सतलज

(C) महानदी

(D) गोदावरी

Correct Answer : D

Q :  

मे-दम-मे फाई किस प्रदेश का त्यौहार है?

(A) असम

(B) मेघालय

(C) मणिपुर

(D) केरल

Correct Answer : A

Q :  

गौतम बुद्ध ने आत्मज्ञान कहाँ प्राप्त किया था?

(A) बोध गया

(B) अममथ

(C) कुशीनगर

(D) लुम्बिनी

Correct Answer : A

Q :  

अजंता और एलोरा गुफाएँ किस राज्य में स्थित हैं?

(A) मध्य प्रदेश

(B) महाराष्ट्र

(C) मणिपुर

(D) उत्तर प्रदेश

Correct Answer : B

Q :  

प्रतिवर्ष हाथी महोत्सव कहाँ मनाया जाता है?

(A) जयपुर

(B) श्रीगंगानगर

(C) जोधपुर

(D) अजमेर

Correct Answer : A

Q :  

हमारा राष्ट्रगान 'जन गण मन' भाषा के साथ अपनाया गया है?

(A) हिंदी

(B) मराठी

(C) अस्मैया

(D) बांग्ला

Correct Answer : D

Q :  

राष्ट्रीय युवा दिवस किस दिन बनाया जाता है?

(A) 15 जनवरी

(B) 9 जनवरी

(C) 18 जनवरी

(D) 12 जनवरी

Correct Answer : D

Q :  

साओ जोआओ उत्सव के दौरान, गोवा के लोग एक दूसरे को  भेंट करते हैं । 

(A) जौ की मदिरा

(B) फल

(C) मछली

(D) फूल

Correct Answer : B

Q :  

अल्पना किस राज्य की एक पारंपरिक लोक कला है?

(A) महाराष्ट्र

(B) पश्चिम बंगाल

(C) कर्नाटक

(D) राजस्थान

Correct Answer : B

Related categories

संबंधित पोस्ट

सबसे विस्तृत एग्जाम तैयारी प्लेटफार्म

Examsbook Prep ऐप आज ही प्राप्त करें