स्वतंत्र भारत का गवर्नर-जनरल कौन था?
(A) राजाजी
(B) राजगोपालाचारी
(C) राजेंद्र प्रसाद
(D) लॉर्ड वेवेल
सोने के सिक्के जारी करने वाले पहले कौन थे?
(A) इंडो यूनानियों
(B) शाक
(C) पार्थियन
(D) कुषाण
चोलों की राजधानी थी
(A) बादामी
(B) तंजौर
(C) दिल्ली
(D) महाबलीपुरम
अवध के स्वायत्त साम्राज्य के संस्थापक थे
(A) शुजा-उद-दौला
(B) सआदत खान बुरहान-उल मुल्क
(C) सफदरजंग
(D) शेरशाह
निम्नलिखित शासकों में से किसने चौथा एंग्लो-मैसूर युद्ध लड़ा था जिसमें वह मारा गया था?
(A) निज़ाम
(B) औरंगजेब
(C) टीपू सुल्तान
(D) शिवाजी
स्वतंत्र भारत के पहले गवर्नर जनरल कौन था?
(A) सी राजगोपालाचारी
(B) लॉर्ड माउंटबेटन
(C) राजेंद्र प्रसाद
(D) सरदार वल्लभभाई पटेल
राज्यसभा के लिए नामित पहली महिला फिल्म स्टार थी
(A) नरगिस दत्त
(B) शबाना आज़मी
(C) मधुबाला
(D) मीना कुमारी
विक्रम युग की शुरुआत हुई
(A) 57 BC
(B) 78 AD
(C) 57 AD
(D) 78 BC
ICS में चयनित होने वाला पहला भारतीय कौन था?
(A) सुरेंद्र नाथ बनर्जी
(B) रवीन्द्र नाथ टैगोर
(C) सत्येंद्र नाथ टैगोर
(D) सीआर दास
सहस्त्र (सितार) का जनक किसे माना जाता है?
(A) मियां तानसेन
(B) बैजू बावरा
(C) अमीर खुसरो
(D) बडे गुलाम अली खान
Get the Examsbook Prep App Today