Get Started

जीके 2023-24 | सामान्य ज्ञान प्रश्न - करंट अफेयर्स, विषय, प्रैक्टिस टेस्ट

7 months ago 7.9M Views
Q :  

पहली अखिल भारतीय टोल - फ्री वरिष्ठ नागरिक हेल्पलाइन में 'एल्डरलाइन' का नंबर है-

(A) 12468

(B) 12345

(C) 10987

(D) 14567

Correct Answer : D
Explanation :
सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय ने 28 सितंबर, 2021 को वरिष्ठ नागरिकों के लिए पहली अखिल भारतीय टोल-फ्री हेल्पलाइन नंबर 14567 एल्डर लाइन जारी किया था।



Q :  

"स्वस्थ धरा खेत हरा नारा" है-

(A) परम्परागत कृषि विकास योजना का

(B) प्रधानमन्त्री कृषि सिंचाई योजना का

(C) कृषि यानिकी पर उप - मिशन का

(D) मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना का

Correct Answer : D

Q :  

हाल ही में जारी की गई, यूनेस्को 2021 स्टेट ऑफ द एजुकेशन रिपोर्ट के अनुसार, संपूर्ण भारत के विद्यालयों में इन्टरनेट की पहुँच है -

(A) 22 %

(B) 42 %

(C) 29 %

(D) 19 %

Correct Answer : D

Q :  

भारत के प्रथम मानवयुक्त महासागर मिशन का नाम है?

(A) वरुणयान

(B) मत्स्ययान

(C) विष्णुयान

(D) समुद्रयान

Correct Answer : D

Q :  

जल संरक्षण के लिए वर्ष 2021 का "वॉटर स्टुअर्ड ऑफ द ईयर'' पुरस्कार किसे दिया गया है?

(A) विवेक बंसल

(B) अशोक गुप्ता

(C) विनोद भारदवाज

(D) अजिताभ शर्मा

Correct Answer : D

Q :  

भारत के राष्ट्रीय गीत के गायन की अवधि है?  

(A) 50 सेकेण्ड

(B) 52 सेकेण्ड

(C) 60 सेकेण्ड

(D) 65 सेकेण्ड

Correct Answer : D

Q :  

भारत में ' राष्ट्रीय मतदाता दिवस ' मनाया जाता है

(A) 25 जनवरी

(B) 25 मार्च

(C) 25 सितम्बर

(D) 25 नवम्बर

Correct Answer : A

Q :  

जल दिवस किस दिन मनाया जाता है?

(A) 22 मई

(B) 22 सितम्बर

(C) 02 फरवरी

(D) 22 मार्च

Correct Answer : D

Q :  

1965 में भारत पाक युद्ध में भारत की विजय का प्रतिक विजय स्तम्भ कहां स्थापित है?

(A) जैसलमेर

(B) तनोट

(C) पोकरण

(D) रामदेवरा

Correct Answer : B

Q :  

कागज का आविष्कार किस देश में हुआ?

(A) चीन

(B) भारत

(C) इंडोनेशिया

(D) इंग्लैंड

Correct Answer : A

Related categories

Very important related articles. Read now

The Most Comprehensive Exam Preparation Platform

Get the Examsbook Prep App Today