1960 के पश्चात् निम्न राज्यो का गठन किया गया इनके गठन का सही क्रम क्या था?
1. हरियाणा
2.सिक्किम
3. नागालैण्ड
4. मेघालय
(A) 1,2,3,4
(B) 2,3,4,1
(C) 2,4,1,3
(D) 3,1,4,2
निम्न में से अध्यक्षात्मक (राष्ट्रपति वाली) सरकार किस प्रकार से बनती है?
(A) कार्यकाल की निश्चित अवधि
(B) कार्यपालिका का विधानमंडल के सदस्यों के बीच कोई दोहराव नहीं
(C) राष्ट्रपति का लोकमत द्वारा चुनाव
(D) उपर्युक्त सभी
उदाहरण के लिए, संयुक्त राज्य अमेरिका में राष्ट्रपति प्रणाली है।
मूल अधिकारों को लागू करने के संबंध में रिट जारी करने के लिए निम्नलिखित प्राधिकरणों में से कौन सक्षम हैं?
(A) राष्ट्रपति
(B) सर्वोच्च न्यायालय
(C) सर्वोच्च न्यायालय और उच्च न्यायालय
(D) संसद
नौकरियों और शैक्षिक संस्थाओं में समाज के कमजोर वर्ग के लिए आरक्षण उपलब्ध कराने हेतु केंद्र सरकार को संविधान का कौन सा प्रावधान अधिकार देता है?
(A) अनुच्छेद 14
(B) अनुच्छेद 16
(C) अनुच्छेद 46
(D) अनुच्छेद 19
भारत के संविधान के अनुच्छेद 75 (c) के अनुसार मंत्रिपरिषद् निम्नलिखित में से किसके प्रति सामूहिक रूप से जिम्मेदार होती है ?
(A) राष्ट्रपति
(B) संसद
(C) लोक सभा
(D) राज्य सभा
राज्य के नीति-निर्देशक सिद्धान्तों के अनुसार किस आयु तक के बच्चों को नि:शुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा देने की आशा की जाती है?
(A) 14 वर्ष
(B) 15 वर्ष
(C) 16 वर्ष
(D) 18 वर्ष
भारतीय संविधान में किसकी सिफारिशों पर मल कर्तव्यों को सम्मिलित किया गया?
(A) संथानम समिति
(B) स्वर्ण सिंह समिति
(C) शाह आयोग
(D) प्रशासनिक सुधार आयोग
निम्न में से कौन सा हाईकोर्ट न्याय घड़ी स्थापित करने वाला देश का पहला हाईकोर्ट बन गया है?
(A) गुजरात हाईकोर्ट
(B) दिल्ली हाईकोर्ट
(C) राजस्थान हाईकोर्ट
(D) इलाहाबाद हाईकोर्ट
भारत में उच्च न्यायालय के किसी न्यायाधीश की आयु के बारे में कोई प्रश्न उठता है तो उसका विनिश्चय कौन करता है?
(A) उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के परामर्श से राज्यपाल द्वारा।
(B) भारत के मुख्य न्यायाधीश के परामर्श से राष्ट्रपति द्वारा।
(C) राष्ट्रपति के परामर्श से भारत के मुख्य न्यायाधीश द्वारा।
(D) राज्यपाल के परामर्श से भारत के मुख्य न्यायाधीश द्वारा।
1. भारत में उच्च न्यायालय के किसी न्यायाधीश की आयु के बारे में कोई प्रश्न उठता है तो उसका विनिश्चय भारत के मुख्य न्यायाधीश के परामर्श से राष्ट्रपति द्वारा करता है।
2. भारतीय संविधान के अनुच्छेद-214 में कहा गया है कि प्रत्येक राज्य का एक उच्च न्यायालय होगा",व अनुच्छेद-231 में कहा गया है कि "दो या दो से अधिक राज्यों के लिए एक ही न्यायालय हो सकता है।
निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:
I. अनुच्छेद 163 के अनुसार राज्यपाल को सहायता और सलाह देने के लिए मंत्रि- परिषद होगी।
II. अनुच्छेद 164(1) के अनुसार मुख्यमंत्री की नियुक्ति राज्यपाल करेगा।
III. अनुच्छेद 164(1) के अनुसार मंत्री, राज्यपाल के प्रसादपर्यंत अपने पद धारण करेंगे।
कूट का प्रयोग करते हुए सही उत्तर चुनिए:
कूट :
(A) केवल I सही है ।
(B) केवल II सही है ।
(C) केवल I तथा III सही हैं ।
(D) I, II तथा III सभी सही हैं।
निम्नलिखित सभी कथन सत्य हैं।
I. अनुच्छेद 163 के अनुसार राज्यपाल को सहायता और सलाह देने के लिए मंत्रि- परिषद होगी।
II. अनुच्छेद 164(1) के अनुसार मुख्यमंत्री की नियुक्ति राज्यपाल करेगा।
III. अनुच्छेद 164(1) के अनुसार मंत्री, राज्यपाल के प्रसादपर्यंत अपने पद धारण करेंगे।
Get the Examsbook Prep App Today