SSC, UPSC, RPSC, पुलिस जैसी किसी भी सरकारी नौकरी की तैयारी के लिए सामान्य ज्ञान विषय बहुत महत्व रखता है और अधिकांश परीक्षाओं मे जीके प्रश्न पूछे जाते हैं। यदि आप भी सरकारी परीक्षा में भाग ले रहे हैं तो आपको बेसिक सामान्य ज्ञान को जानने की जरुरत है। आपको सलेक्टिव और महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान के प्रश्नों को उत्तर के साथ अभ्यास करना चाहिए।
इस ब्लॉग की मदद से आप हिंदी में सामान्य ज्ञान के प्रश्न पढ़ सकते हैं जिनकी प्रतियोगी परीक्षा में फिर से पूछने का मौका मिलता है। तो ये प्रश्न आपके अभ्यास के लिए हैं।
यदि आप एक जगह पर हिंदी में पूरा GK प्राप्त करना चाहते हैं तो अधिकांश GK प्रश्नों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
Q.1 भारतीय फ़िल्म अभिनेता, ‘शत्रुध्न सिन्हा’ किस राज्य से सम्बंधित हैं?
(A) बिहार
(B) उत्तर प्रदेश
(C) गुजरात
(D) मध्यप्रदेश
Q.2 अलीगढ़ किस उत्पाद के लिए मसहूर है?
(A) ताले बनाने के लिए
(B) चूड़ी बनाने के लिए
(C) आभूषण बनाने के लिए
(D) कपडे बनाने के लिए
Q.3 किस भारतीय राज्य में ‘विशाखापट्टनम’ बन्दरगाह स्थित है?
(A) आंध्रप्रदेश
(B) नागालेंड
(C) मणिपुर
(D) महाराष्ट्र
Q.4 हमारे सौर परिवार कितने ग्रह है?
(A) 8
(B) 9
(C) 7
(D) 10
Q.5 भारतीय की डीजल इंजन विनिर्माण इकाई ‘डीजल लोकोमोटिव वर्क्स’ कहाँ स्थित है?
(A) वाराणसी
(B) अहमदाबाद
(C) कच्छ
(D) रुड़की
Q.6 ‘बैसाखी’ त्यौहार किस धर्म के लोग मनाते हैं?
(A) सिख धर्म के लोग
(B) हिन्दू
(C) मुस्लिम
(D) ईसाई
Q.7‘शाहनामा’ किसकी कृति है?
(A) फिरदौसी
(B) अकबर
(C) नवाब पटौदी
(D) गजल खान
Q.8 मणिपुर की राजधानी है-
(A) इम्फाल
(B) कोहिमा
(C) ईटानगर
(D) हैदराबाद
Q.9 गोवा को पुर्तगालियों से कब आजाद करवाया गया?
(A) 1964
(B) 1965
(C) 1966
(D) 1967
Q.10 अनुच्छेद 370 भारत के किस राज्य में लागू है?
(A) जम्मू-कश्मीर
(B) राजस्थान
(C) मध्यप्रदेश
(D) आँध्रप्रदेश
Q.11 कौन-सी नदी महाराष्ट्र के नासिक से निकलती है?
(A) गोदावेरी
(B) रावी
(C) माही
(D) गंगा
Q.12 किस स्थान पर तेल रिफायनरी कारखाना है?
(A) बरौनी
(B) रायपुर
(C) कानपुर
(D) हैदराबाद
Q.13 किसके नेतृत्व में 1776 में अमेरिका को स्वतंत्रता प्राप्त हुई?
(A) जार्ज वाशिंगटन
(B) जार्ज बुश
(C) हिलेरी जार्ज
(D) डोनाल्ड ट्रम्प
Q.14 राजस्थान में किस तरह के पेड़ो में पत्तियाँ पाई जाती हैं?
(A) छोटी
(B) माध्यम
(C) बड़ी
(D) शुष्क
Q.15 अंजू बॉबी जार्ज सम्बंधित है-
(A) एथलेटिक्स से
(B) क्रिकेट
(C) हॉकी
(D) बेडमिन्टन
Q.16 कौन सी रेखा विषुवत रेखा के समानांतर है?
(A) अक्षांश
(B) देशांतर
(C) भूमध्य रेखा
(D) बाह्य रेखा
Q.17 प्लासी का युद्ध कब हुआ था?
(A) 1757 ई.
(B) 1756
(C) 1758
(D) 1759
Q.18 1857 ई. के विद्रोह में झाँसी की रानी लक्ष्मीबाई ने किसके सहयोग से ग्वालियर में विद्रोह किया था?
(A) तात्यां टोपे
(B) नाना साहेब
(C) लक्ष्मी बाई
(D) मंगल पांडे
Q.19 अंतिम मुगल शासक बहादुर शाह जफर की मृत्यु कहाँ हुई थी?
(A) रंगून
(B) बर्मा
(C) मास्को
(D) बर्लिन
Q.20 महात्मा गांधी जी के पत्नी का नाम क्या था?
(A) कस्तूरबा गांधी
(B) कमला देवी
(C) पुतली बाई
(D) अरुणा देवी
Q.21 भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के संस्थापक कौन थे?
(A) ए. ओ. ह्यूम
(B) जवाहर लाल नेहरू
(C) मोती लाल नेहरू
(D) जनरल डायर
Q.22 स्वतन्त्र भारत के प्रथम भारतीय गवर्नर जनरल थे?
(A) सी. राजगोपालाचारी
(B) सरदार पटेल
(C) महात्मा गान्धी
(D) कैलाश नारायण
Q.23 प्रार्थना समाज की स्थापना किसने की?
(A) आत्माराम पांडुरंग
(B) ज्योतिबाराव फुले
(C) रामहंस दास
(D) हर मिलाप मुनि
Q.24 चोल प्रशासन की मुख्य विशेषता क्या थी?
(A) ग्रामीण स्वायत्तता
(B) धर्मनिरपेक्षता
(C) आत्माशासन
(D) स्वतंत्रता
Q.25 रेशम के कीड़े का भोज्य पदार्थ क्या है?
(A) शहतूत की पत्ती
(B) आम की पत्ती
(C) अनार की पत्ती
(D) अंगूर की पत्ती
Q.26 किस शासक ने ग्रांड ट्रक रोड का निर्माण कराया था?
(A) शेरशाह सूरी
(B) महाराना प्रताप
(C) अकबर
(D) मान सिंह
Q.27 किस स्थान पर सिंधु घाटी सभ्यता का बन्दरगाह स्थित है?
(A) लोथल
(B) लाहोर
(C) सिंध
(D) काबुल
Q.28 पूर्वोत्तर राज्य में सबसे बड़ा राज्य कौन है?
(A) अरुणाचल प्रदेश
(B) सिक्किम
(C) नागालेंड
(D) आसाम
Q.29 चीन असम के किस दिशा में स्थित है?
(A) उत्तर
(B) पूर्व
(C) दक्षिण
(D) पश्चिम
Q.30 मध्य प्रदेश अतिरिक्त भारत का कौन सा राज्य सात राज्यों की सीमा को स्पर्श करती है?
(A) असम
(B) बिहार
(C) राजस्थान
(D) गुजरात
Q.31 कंचन गंगा पर्वत शिखर कहाँ स्थित है?
(A) सिक्किम
(B) मणिपुर
(C) अरुणाचल प्रदेश
(D) आसाम
Q.32 सूर्य से सबसे नजदीक गृह है-
उत्तर – बुध
(B) गुरु
(C) शुक्र
(D) शनि
Q.33 पूर्वोत्तर सीमान्त रेलवे का मुख्यालय कहाँ है?
(A) मालीगांव
(B) जलगांव
(C) मालाखेडा
(D) फुलेरा
Q.34 घरेलू उपयोग में पाया जाने वाले चीनी में पाया जाता है-
(A) सुक्रोज
(B) ग्लूकोज
(C) शर्करा
(D) निकोटिन
Q.35 प्रथम भारतीय फ़िल्म ‘राजा हरिश्चंद्र’ के निर्माता कौन थे?
(A) दादा साहेब फाल्के
(B) पृथ्वी राज कपूर
(C) गोप सेठ
(D) मोती लाल
Q.36 असम के कौन से व्यक्ति भारत के राष्ट्रपति रह चुके है?
(A) फखरुद्दीन अली अहमद
(B) नवाब अली
(C) फारुक अहमद
(D) अली बाबा
Q.37 पुस्तक ‘वार एन्ड पीस’ लेखक है?
(A) लियो टॉलस्टाय
(B) हिलेरी
(C) हॉकिन्स कुक
(D) डोल्फिन
Q.38 मुख्य चुनाव आयुक्त की नियुक्ति कौन करता है?
(A) राष्ट्रपति
(B) प्रधानमंत्री
(C) मुख्य न्यायाधीश
(D) राज्यपाल
Q.39 ‘ए मेरे वतन के लोगो’ देशभक्ति गीत किसने लिखा है?
(A) प्रदीप
(B) राजेश
(C) गुलजार
(D) शंकर-जयकिशन
Q.40 वायु का दबाव किसके कारण होता है?
(A) घनत्व
(B) दाब
(C) वजन
(D) गति
These GK questions are very important and generally asked in competitive exams. I am providing 40 General Knowledge Questions with Answers for your best practice.
Is this post really helpful? Tell us in the comment.
Get the Examsbook Prep App Today