Get Started

बेसिक कंप्यूटर जीके प्रश्न

2 years ago 3.5K Views
Q :  

CDMA का पूर्ण रूप -------- है। 

(A) Central Development Mobile Association

(B) Code Division Mobile Access

(C) Code Division Multiple Access

(D) Centre of Development Multiple Access

Correct Answer : C

Q :  

कितने बाइट्स एक किलोबाइट के बराबर हैं ? 

(A) 1050

(B) 1000

(C) 976

(D) 1024

Correct Answer : D

Q :  

निम्नलिखित में से कौन ओ.एस.आई मॉडल का तीसरा लेयर है ? 

(A) नेटवर्क लेयर

(B) सेशन लेयर

(C) फिजिकल लेयर

(D) एप्लीकेशन लेयर

Correct Answer : A

Q :  

जो कंप्यूटर पर चित्र फ़ाइल का विस्तार नहीं है  

(A) .jpeg

(B) .png

(C) .gif

(D) .mdp

Correct Answer : D

Q :  

कौन सा कमांड आपके फाइल के फ्रैगमेंट को कम करने और डिस्क के प्रदर्शन का अनुकूलन की अनुमति देता है?

(A) Chkdsk

(B) Diskcomp

(C) Scandisk

(D) Defrag

Correct Answer : D

Q :  

“वर्ल्ड वाइड वेब” बनाया गया है: 

(A) टाईक बेर्नेसली द्वारा

(B) टिम बेर्नेसली द्वारा

(C) टॉम बेर्नेसली द्वारा

(D) टिन बेर्नेसली द्वारा

Correct Answer : B

Q :  

बडे खुदरा विक्रेताओं द्वारा प्रवृतियों का अध्ययन करने हेतु एक______ नामक प्रक्रिया का प्रयोग किया जाता है । 

(A) पीओएस

(B) डेटा कन्वर्जन

(C) डाटा माइनिंग

(D) डेटा सेलेक्शन

Correct Answer : C

Q :  

इन मेमोरी एक्सेस स्कीमों में से किसमें रीड / राइट हेड्स की आवश्यकता होती है ?

(A) सीकुएन्शिअल एक्सेस

(B) डायरेक्ट एक्सेस

(C) रैंडम एक्सेस

(D) इनमें से कोई नहीं

Correct Answer : D

Q :  

एक्सेल फाइल का डिफॉल्ट एक्सटेंशन होता है: 

(A) .wki

(B) .123

(C) .xls

(D) .xlw

Correct Answer : C

Q :  

कम्प्यूटर वायरस है : 

(A) कम्प्यूटर प्रोग्राम

(B) ऑपरेटिंग सिस्टम

(C) ओएस का हिस्सा

(D) हार्डवेयर का हिस्सा

Correct Answer : A

Related categories

Very important related articles. Read now

The Most Comprehensive Exam Preparation Platform

Get the Examsbook Prep App Today