Get Started

बैंक परीक्षा के लिए बैंकिंग GK प्रश्न

Last year 40.1K Views
Q :  

भारतीय मुद्रा नोट किस स्थान पर छापे जाते हैं?

(A) नई दिल्ली

(B) बॉम्बे

(C) नासिक

(D) आगरा

Correct Answer : C

Q :  

 ‘प्रोजेक्ट एलिफेंट’ को किस वर्ष में लुप्तप्राय जंगली एशियाई हाथियों की सुरक्षा के उद्देश्य से शुरू किया गया था?

(A) 1990

(B) 1991

(C) 1992

(D) 1993

Correct Answer : C

Q :  

पंडित भीम सेन जोशी, एक प्रसिद्ध———— हैं।

(A) सितार वादक

(B) गायक

(C) बांसुरी वादक

(D) सरोद वादक

Correct Answer : B

Q :  

केन्द्र सरकार ने ’ विरासत शहर विकास और उन्नति योजना ’ के तहत राजस्थान के किस ऐतिहासिक शहर का चयन किया है ?

(A) अजमेर

(B) जयपुर

(C) उदयपुर

(D) जोधपुर

Correct Answer : A

Q :  

वर्गीज कुरियन जुड़े हुए हैं?

(A) नीली क्रांति

(B) सफेद क्रांति

(C) पीली क्रांति

(D) हरित क्रांति

Correct Answer : B

Q :  

इलेक्ट्रिक कार निर्माण कंपनी " टेस्ला के संस्थापक और वर्तमान सीईओ कौन है ? 

(A) बिलगेट्स

(B) एलोनमस्क

(C) लेरीपेज

(D) जेफबेजोस

Correct Answer : B

Q :  

"हैंड-इन-हैंड" किसके बीच वार्षिक अभ्यास है-

(A) जापान और रूस

(B) भारत और चीन

(C) यूएसए और श्रीलंका

(D) फ्रांस और भारत

(E) भारत और जापान

Correct Answer : B

Q :  

_________ एचएएल एचएफ-24 मारुती के बाद हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) द्वारा विकसित दूसरा सुपरसोनिक लड़ाकू विमान है।

(A) त्रिशूल

(B) पृथ्वी

(C) विक्रांत

(D) आकाश

(E) तेजस

Correct Answer : E

Q :  

द मिनिस्ट्री ऑफ एक्सटर्नल हैप्पीनेस’ पुस्तक के लेखक कौन हैं?

(A) सुषमा स्वराज

(B) अरुंधति भट्टाचार्य

(C) अरुंधति रॉय

(D) मेनका गांधी

(E) उमा भारती

Correct Answer : C

Q :  

18 कैरेट सोने में शुद्ध सोने का अनुपात है

(A) 60 %

(B) 75 %

(C) 80 %

(D) 90 %

Correct Answer : B

Related categories

Very important related articles. Read now

The Most Comprehensive Exam Preparation Platform

Get the Examsbook Prep App Today