जैसा कि हम सभी जानते हैं कि हम प्रतिस्पर्धा की दुनिया में हैं। यह हमारी जनरल नॉलेज को विकसित करने के लिए पहली बात है जिसके माध्यम से कोई भी प्रतियोगी परीक्षाओं में अच्छी स्थिति में खड़ा हो सकते हैं। बैंक परीक्षा के लिए GK के कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नों को जानना आवश्यक है। यहां कुछ बैंकिंग GK प्रश्न हैं जो कई प्रकार की बैंक परीक्षाओं में अक्सर पूछे जाते हैं।
Q : निम्न में से किस बैंक की टैग लाइन 'One Family One Bank' है ?
(A) बैंक ऑफ महाराष्ट्र
(B) स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया
(C) पंजाब नेशनल बैंक
(D) इंडियन बैंक
निम्नलिखित में से कौन भारत में शेयर बाजार के कार्य को नियंत्रित करता है ?
(A) RBI
(B) SBI
(C) FEMA
(D) SEBI
भारत में क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक की स्थापना किस वर्ष हुई थी ?
(A) 1950
(B) 1995
(C) 1990
(D) 1975
सहकारिया समिति का संबंध निम्नलिखित में से किससे था ?
(A) उद्योग उत्पादन में सुधार
(B) प्रत्यक्ष कर सुधार
(C) केंद्र राज्य संबंध
(D) रेलवे किराया सुधार
कितने प्रतिशत से अधिक फटे हुये नोटों को बदलकर आप नए नोट ले सकते हैं ?
(A) 51
(B) 57
(C) 61
(D) 80
प्रथम बायोमेट्रिक एटीएम जारी करने वाला बैंक का क्या नाम है ?
(A) यूको बैंक
(B) स्टेट बैंक
(C) आईसीआईसीआई बैंक
(D) पंजाब नेशनल बैंक
‘काॅर्पोरेशन बैंक’ का विलय किस बैंक के साथ किया गया ?
(A) सेन्ट्रल बैंक आॅफ इंडिया
(B) यूको बैंक
(C) केनरा बैंक
(D) यूनियन बैंक आॅफ इंडिया
भारतीय रिजर्व बैंक के गठन की सिफारिश किस आयोग ने की थी ?
(A) कीनेस आयोग
(B) वित्त आयोग
(C) नीति आयोग
(D) हिल्टन यंग आयोग
200 रू. के नोट पर किसका चित्र अंकित हैं ?
(A) हम्पी
(B) लाल किला
(C) रानी की वाव
(D) सांची का स्तूप
यूटीआई बैंक का नाम 2007 में बदलकर ______ कर दिया गया था।
(A) एचडीएफसी बैंक
(B) आईडीबीआई बैंक
(C) सेंचुरियन बैंक
(D) एक्सिस बैंक
Get the Examsbook Prep App Today