बैंकिंग के क्षेत्र में निम्नलिखित में से कौन से शब्द का प्रयोग होता है ?
(A) एंट्रॉपी
(B) अकाउंट्स
(C) विस्कॉसिटी
(D) प्लाज्मा
निम्नलिखित में से जापान की कौन-सी मुद्रा करेंसी है ?
(A) यूआन
(B) यूरो
(C) येन
(D) डॉलर
देश की सरकार एंव केन्द्रीय बैंक द्वारा जारी नोट व सिक्के कौन-सी मुद्रा होती हैं ?
(A) वैध मुद्रा
(B) सन्निकट मुद्रा
(C) वैधानिक मुद्रा
(D) स्वीकार्य मुद्रा
हमारे देश में मुद्रास्फीति के नियंत्रण के लिए भारतीय रिजर्व बैंक निम्नलिखित में से क्या उपाय करता है?
(A) रेपोरिवर्स रेपो दर बढ़ाना
(B) CRR में वृद्धि
(C) SLR में वृद्धि
(D) मुद्रा आपूर्ति संकुचन
बचत बैंक पर देय ब्याज ?
(A) भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा विनियमित नहीं है
(B) भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा विनियमित है
(C) केन्द्र सरकार द्वारा विनियमित है
(D) राज्य सरकारों द्वारा विनियमित है
निम्नलिखित में से कौन–सा एक क्रेडिट कार्ड एसोसिएशन है?
(A) इंडिया कार्ड
(B) सिटी बैंक कार्डस
(C) SBI कार्ड
(D) मास्टर कार्ड
Get the Examsbook Prep App Today