Get Started

बैंकिंग अवेयरनेश प्रश्न

3 years ago 22.1K Views
Q :  

निम्नलिखित में से कौन सा उपभोक्ता बैंकिंग के रूप में भी जाना जाता है?

(A) खुदरा बैंकिंग

(B) राजकीय बैंक

(C) यूनिवर्सल बैंकिंग

(D) बिजनेस बैंकिंग

(E) इनमे से कोई भी नहीं

Correct Answer : A

Q :  

निम्नलिखित में से कौन सी भारत की पहली क्रेडिट सूचना कंपनी है?

(A) CRISIL

(B) SMERA

(C) ICRA

(D) CIBIL

Correct Answer : D

Q :  

विदेश व्यापार निदेशालय (डीजीएफटी) ने सोने के डोर के आयात को प्रतिबंधित श्रेणी में रखे हैं। गोल्ड डोर _______ का मिश्र धातु है -

(A) सोने और तांबा

(B) सोने और प्लैटिनम

(C) सोना, चांदी और तांबा

(D) सोने और पारा

(E) सोना और चांदी

Correct Answer : E

Q :  

निम्नलिखित अधिनियमों में से कौन सा भारत में अंडरराइटिंग प्रक्रिया को नियंत्रित करता है? 

(A) आरबीआई अधिनियम 1934

(B) भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (अंडरराइटर्स) विनियम, 1993

(C) भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (अंडरराइटर्स) विनियम, 2006

(D) दोनों (B) और (C)

Correct Answer : D

Q :  

उन आवेदकों को कॉर्पोरेट ऋण की पेशकश की जाती है जिन्होंने भारत में कितने वर्षों तक अपना व्यवसाय स्थापित किया है?

(A) 5

(B) 6

(C) 2

(D) 7

Correct Answer : A

Q :  

निम्नलिखित देशों में से किन देशों में दुनिया का सबसे बड़ा म्यूचुअल फंड बाजार है? 

(A) यूएसए

(B) जापान

(C) चीन

(D) ब्राजील

Correct Answer : A

Q :  

एटीएम शब्द निम्नलिखित में से किसके लिए है?

(A) Automatic teller machine

(B) Automated teller mechanism

(C) Automated teller machine

(D) None of these

Correct Answer : A

Q :  

एमएसएमई को किस अधिनियम के तहत परिभाषित किया गया है?

(A) MSMED Act, 2006

(B) MSME Act, 2001

(C) MSMED Act, 1999

(D) MSME Act, 2004

Correct Answer : A

Related categories

Very important related articles. Read now

The Most Comprehensive Exam Preparation Platform

Get the Examsbook Prep App Today