Get Started

बैंकिंग अवेयरनेश प्रश्न

3 years ago 23.1K द्रश्य
Banking Awareness QuestionsBanking Awareness Questions
Q :  

भारत में मुद्रा प्रणाली को दशमलव प्रणाली में कब परिवर्तित किया गया?

(A) 1 अप्रैल 1949

(B) 1 अप्रैल 1959

(C) 1 अप्रैल 1957

(D) 1 अप्रैल 1969

(E) इनमें से कोई नहीं

Correct Answer : C

Q :  

यदि चेक की तारीख से छह महीने के बाद भुगतान के लिए चेक प्रस्तुत किया जाता है तो उसे ______ कहा जाता है

(A) बेयरर चेक

(B) ऑर्डर चेक

(C) ओपन चेक

(D) स्टेल चेक

(E) म्यूटीलेट चेक

Correct Answer : D

Q :  

यूपीआई लेनदेन में अधिकतम सीमा है—

(A) 10000

(B) 20000

(C) 50000

(D) 1 लाख

(E) None of these

Correct Answer : D

Q :  

भारत में किस वर्ष राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिक फंड ट्रांसफर शुरू हुआ?

(A) 2004

(B) 2002

(C) 2006

(D) 2005

Correct Answer : D

Q :  

बैंकों को लाइसेंस देने के लिए बैंकिंग रेगुलेशन एक्ट 1949 के तहत किसे पावर दी गई है? 

(A) आरबीआई

(B) राज्य सरकार

(C) केंद्र सरकार

(D) उपरोक्त सभी

Correct Answer : A

Q :  

निम्नलिखित में से किसमें म्यूचुअल फंड की प्राथमिक संरचना शामिल है? 

(A) ओपन-एंड फंड

(B) यूनिट इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट

(C) एक्सचेंज ट्रेडेड फंड

(D) उपरोक्त सभी

Correct Answer : D

Q :  

आरबीआई द्वारा जून 2018 में निम्नलिखित में से किस बैंक को 60 मिलियन रूपए का जुर्माना लगाया गया था?

(A) दक्षिण भारतीय बैंक

(B) तमिलनाड मर्केंटाइल बैंक लिमिटेड

(C) आंध्र प्रदेश राज्य सहकारी बैंक लिमिटेड

(D) मल्लेश्वरम को-ऑप बैंक लिमिटेड

(E) बारडोली नागिक सहकारी बैंक लिमिटेड

Correct Answer : B

Q :  

बिक्री प्रक्रिया के साथ शुरू होता है

(A) customer identification

(B) lead generation

(C) sales presentation

(D) Sales closure

(E) sales meet

Correct Answer : A

Related categories

संबंधित पोस्ट

सबसे विस्तृत एग्जाम तैयारी प्लेटफार्म

Examsbook Prep ऐप आज ही प्राप्त करें