Get Started

Bank GK Questions in Hindi

4 years ago 22.6K Views

सामान्य ज्ञान सभी परीक्षाओं के लिये बहुत महत्वपूर्ण विषय है। सामान्य ज्ञान वह भाग है जिसमें उम्मीदवार या सभी छात्र-छात्राओं को कम समय में ज्यादा से ज्यादा प्रश्न हल करने में आसानी होती है और परीक्षाओं में अधिक अंक या स्कोर ला सकते हैं। सामान्य ज्ञान के प्रश्नों को याद करने के लिये आपको विशेष परिश्रम की आवश्यकता नहीं होती बल्कि आपको प्रश्नों को ध्यान-पूर्वक पढ़ने की आवश्यकता होती है। यहाँ प्रदान किये गये सामान्य ज्ञान (बैंकिंग और अकाउंटेंसी) आपको यूपीएससी, एसएससीए, बैंकिंग, रेलवे परीक्षा, डिफेंस परीक्षा या अन्य परीक्षाओं में कामयाबी पाने के लिये आपका सामान्य ज्ञान मजबूत होना बहुत जरूरी है। क्योंकि ये प्रश्न बहुत ज्यादा पूछे जाते हैं। अगर आपका सामान्य ज्ञान अच्छा है तो इसमें आप बहुत ही आसानी से कम समय में ज्यादा प्रश्न हल कर सकते हैं और बचा समय गणित - रीजनिंग या अन्य विषयों के प्रश्नों में लगा सकते हैं और अच्छे अंक ला सकते है।

हम यहां बैंकिंग और अकाउंटेंसी से सम्बन्धित प्रश्नोत्तरी उपलब्ध करवाते हैं और साथ ही उनके हल भी उपलब्ध हैं। जो भी प्रतिभागी सरकारी नौकरियों जैसे- एसएससी, यूपीएससी, बैंकिंग, रेलवे, रक्षा विभाग इत्यादि की तैयारी कर रहे हैं उनके लिए विशेष तौर पर उपयोगी प्रश्नोत्तरी यहां उपलब्ध हैं। बैंकिंग सम्बन्धित परीक्षाओं के लिए यह बेहतर ई-माध्यम। सरकारी नौकरियों की तैयारी करने वाले नियमित रूप से इस बेवसाइट को पढ़ सकते हैं जिसमें परीक्षाओं से सम्बन्धित सम्पूर्ण जानकारी एवं प्रश्नोत्तरी उपलब्ध कराई गई है। यहां आप सामान्या ज्ञान प्रश्न एवं उनके उत्तर, अन्य सभी विषयों के प्रश्न तथा विस्तृत जानकारी सहित उत्तर भी मौजूद हैं। बैकिंग एवं अकाउंटेंसी से सम्बन्धित प्रश्नों एवं परीक्षओं की तैयारी के लिए बेहतर मार्गदर्शन करें।

You can read also: Quiz Questios General Knowledge

You can read also: SSC GK Questions

Banking GK Questions in Hindi

Q.1 भारत में विभिन्न श्रेणी के वाणिज्यिक बैंक हैं, इनमें से कौन वाणिज्यिक बैंकों की श्रेणी में नहीं आता है ?

(A) निजी बैंक

(B) राष्ट्रीयकृत बैंक

(C) सहकारी बैंक

(D) वस्तु बैंक

Ans .  D

Q.2 निम्नलिखित प्रकार के बैंक में से किस प्रकार के बैंकों को विदेशी मुद्रा खातें के संचालन की अनुमति प्राप्त है ?

(A) विदेशी बैंक

(B) क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक

(C) राष्ट्रीयकृत बैंक

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans .  C

Q.3 निम्नलिखित में से कौन-सी एक साधारण बैंक ग्राहक की सामान्य बैंकिंग गतिविधि नहीं मानी जा सकती ?

(A) ATM का प्रयोग

(B) टेली बैकिंग

(C) P L R घटाना या बढ़ाना और ऋण नीति की घोषणा

(D) बैंकर चेक का उपयोग

Ans .  C

Q.4 भारत निम्नलिखित में से किस राष्ट्र समूह का सदस्य है ?

(A) OPEC

(B) NATO

(C) BRICS

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans .  C

Q.5 भारत द्वारा विकसित मिसाइल का नाम निम्नलिखित में से क्या है ?

(A) ध्रुव

(B) विवियन

(C) त्रिशूल

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans .  C

Q.6 भारत में केन्द्रीय बैंक व्य्वसाय कार्य किस बैंक द्वारा प्रस्तुत किया जाता है ?

(A) भारतीय रिज़र्व बैंक

(B) भारतीय स्टेट बैंक

(C) यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया

(D) यूनियन बैंक ऑफ इंडिया

Ans .  A

If you have any problem or doubt regarding Bank GK Questions in Hindi for Bank Exams, you can ask me in the comment section. To more practice for General Knowledge Questions, Visit next page.

Related categories

Very important related articles. Read now

The Most Comprehensive Exam Preparation Platform

Get the Examsbook Prep App Today