दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना भारत सरकार की एक योजना है जिसके अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में निरंतर बिजली प्रदान करने का लक्ष्य रखा गया है , इसकी शुरूआत किस वर्ष की गई थी ?
(A) 2013
(B) 2014
(C) 2015
(D) 2016
(E) इनमें से कोई नहीं
वित्त मंत्री अरूण जेटली ने किस नए करदाता सेवा मॉडयूल को लांच किया है ?
(A) आयकर सेतु
(B) आयकर सहायता
(C) आयकर मित्र
(D) आयकर साथी
(E) इनमें से कोई नहीं
स्वयं सहायता समूहों ( एस . एच . जी . ) के डिजिटलीकरण के लिए नाबार्ड के पायलट प्रोजेक्ट का नाम बताइए
(A) ई - सारथी
(B) ई - साथी
(C) ई - शक्ति
(D) ई - नारी
(E) इनमें से कोई नहीं
विश्व का पहला आई . ए . ई . ए . कम संवर्धित यूरेनियम ( LEU ) बैंक कहां खोला गया है ?
(A) अफगानिस्तान
(B) कजाकिस्तान
(C) तुर्कमेनिस्तान
(D) उज्बेकिस्तान
(E) ईरान
वाणिज्यिक पत्र को किस मूल्यवर्ग में जारी किया जा सकता है ?
(A) 25,000
(B) 50,000
(C) 1,00,000
(D) 5,00,000
(E) इनमें से कोई नहीं
निम्न में से किसने यह अवधारणा दी थी कि ' बुरा मुद्रा अच्छी मुद्रा को परिचलन से बाहर कर देती है ?
(A) रॉबर्ट गिफिन
(B) थॉमस ग्रेशम
(C) जे . आर . हिक्स
(D) डब्ल्यू . जे . ब्रमोल
(E) अल्फ्रेड मार्शल
व्हाइट लेबल एटीएम को शुरु करने वाली पहली भारतीय कंपनी कौन सी है ?
(A) एयरटेल फाइनेंस लि.
(B) मुथूट फाइनेंस
(C) वक्रांगी लि.
(D) हिताची मनी स्पॉट
(E) टाटा इंडीकैश
CRR बढ़ने पर क्या होता है?
(A) इससे मुद्रा आपूर्ति घट जाती है
(B) यह धन की आपूर्ति को बढ़ाता है
(C) इससे महंगाई घटती है
(D) केवल 1 और 3
(E) उपरोक्त सभी
भारत की मौद्रिक नीति समिति के अध्यक्ष कौन हैं ?
(A) RBI के गवर्नर
(B) प्रधानमंत्री
(C) वित्त मंत्री
(D) मुख्य आर्थिक सलाहकार
(E) उपरोक्त सभी
आरबीआई ने किस वर्ष चेक ट्रंकेशन सिस्टम की शुरुआत की ?
(A) 2005
(B) 2006
(C) 2008
(D) 2010
(E) 2013
Get the Examsbook Prep App Today