Get Started

बैंक अवेयरनेस सामान्य ज्ञान प्रश्न

4 years ago 16.0K Views
Q :  

दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना भारत सरकार की एक योजना है जिसके अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में निरंतर बिजली प्रदान करने का लक्ष्य रखा गया है , इसकी शुरूआत किस वर्ष की गई थी ?

(A) 2013

(B) 2014

(C) 2015

(D) 2016

(E) इनमें से कोई नहीं

Correct Answer : C

Q :  

वित्त मंत्री अरूण जेटली ने किस नए करदाता सेवा मॉडयूल को लांच किया है ? 

(A) आयकर सेतु

(B) आयकर सहायता

(C) आयकर मित्र

(D) आयकर साथी

(E) इनमें से कोई नहीं

Correct Answer : A

Q :  

स्वयं सहायता समूहों ( एस . एच . जी . ) के डिजिटलीकरण के लिए नाबार्ड के पायलट प्रोजेक्ट का नाम बताइए 

(A) ई - सारथी

(B) ई - साथी

(C) ई - शक्ति

(D) ई - नारी

(E) इनमें से कोई नहीं

Correct Answer : C

Q :  

विश्व का पहला आई . ए . ई . ए . कम संवर्धित यूरेनियम ( LEU ) बैंक कहां खोला गया है ? 

(A) अफगानिस्तान

(B) कजाकिस्तान

(C) तुर्कमेनिस्तान

(D) उज्बेकिस्तान

(E) ईरान

Correct Answer : B

Q :  

वाणिज्यिक पत्र को किस मूल्यवर्ग में जारी किया जा सकता है ? 

(A) 25,000

(B) 50,000

(C) 1,00,000

(D) 5,00,000

(E) इनमें से कोई नहीं

Correct Answer : D

Q :  

निम्न में से किसने यह अवधारणा दी थी कि ' बुरा मुद्रा अच्छी मुद्रा को परिचलन से बाहर कर देती है ? 

(A) रॉबर्ट गिफिन

(B) थॉमस ग्रेशम

(C) जे . आर . हिक्स

(D) डब्ल्यू . जे . ब्रमोल

(E) अल्फ्रेड मार्शल

Correct Answer : B

Q :  

व्हाइट लेबल एटीएम को शुरु करने वाली पहली भारतीय कंपनी कौन सी है ? 

(A) एयरटेल फाइनेंस लि.

(B) मुथूट फाइनेंस

(C) वक्रांगी लि.

(D) हिताची मनी स्पॉट

(E) टाटा इंडीकैश

Correct Answer : E

Q :  

CRR बढ़ने पर क्या होता है? 

(A) इससे मुद्रा आपूर्ति घट जाती है

(B) यह धन की आपूर्ति को बढ़ाता है

(C) इससे महंगाई घटती है

(D) केवल 1 और 3

(E) उपरोक्त सभी

Correct Answer : D

Q :  

भारत की मौद्रिक नीति समिति के अध्यक्ष कौन हैं ? 

(A) RBI के गवर्नर

(B) प्रधानमंत्री

(C) वित्त मंत्री

(D) मुख्य आर्थिक सलाहकार

(E) उपरोक्त सभी

Correct Answer : A

Q :  

आरबीआई ने किस वर्ष चेक ट्रंकेशन सिस्टम की शुरुआत की ? 

(A) 2005

(B) 2006

(C) 2008

(D) 2010

(E) 2013

Correct Answer : C

Related categories

Very important related articles. Read now

The Most Comprehensive Exam Preparation Platform

Get the Examsbook Prep App Today