सुशासन दिवस भारत में कब मनाया जाता है ?
(A) 10 जनवरी
(B) 15 मार्च
(C) 12 अप्रैल
(D) 25 दिसंबर
तुल बुल परियोजना किस झील पर है?
(A) कोलेरू झील
(B) चिलका झील
(C) वूलर झील
(D) भीमताल झील
किस देश ने हाल ही में हिंद महासागर में पानी के अंदर ड्रोन का एक बेड़ा तैनात किया है ?
(A) रूस
(B) जापान
(C) चीन
(D) बांग्लादेश
भारत मे सबसे बडी मीठे पानी की प्राकृतिक झील हैं ?
(A) चो लामू झील
(B) लोनार झील
(C) डल झील
(D) वूलर झील
कोलेरू झील कहां है ?
(A) उत्तर प्रदेश
(B) आंध्र प्रदेश
(C) मध्य प्रदेश
(D) महाराष्ट्र
1. कोलेरू झील भारत की सबसे बड़ी मीठे पानी की झीलों में से एक है जो एलुरु शहर से 15 किमी दूर आंध्र प्रदेश राज्य में स्थित है।
2. कोल्लेरू कृष्णा और गोदावरी डेल्टा के बीच स्थित है। कोल्लेरू दो जिलों - कृष्णा और पश्चिम गोदावरी में फैला हुआ है।
निम्न में से कौन सा देश फेस स्कैन करने वाला पहला देश बन गया है ?
(A) पाकिस्तान
(B) चीन
(C) सिंगापुर
(D) रूस
संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने मार्च 2016 में किस देश पर नए व्यापक अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंध लगाए है ?
(A) पाकिस्तान
(B) चीन
(C) उत्तर कोरिया
(D) दक्षिण कोरिया
अंतरराष्ट्रीय गरीबी उन्मूलन दिवस (International Day for the Eradication of Poverty) निम्न में से किस दिन मनाया जाता है ?
(A) 10 जनवरी
(B) 12 मार्च
(C) 15 अप्रैल
(D) 17 अक्टूबर
'वर्ल्ड डेवलपमेंट रिपोर्ट' निम्नलिखित में से किस संस्था का प्रकाशन है ?
(A) अन्तर्राष्ट्रीय मुद्राकोष
(B) विश्व व्यापर संगठन
(C) विश्व बैंक
(D) अंकटाड
हाल ही में 15 हजार वर्ग फुट की रंगोली कहाँ पर बनाई गई?
(A) गुजरात
(B) मुंबई
(C) बंगलुरु
(D) त्रिवेंद्रम
Get the Examsbook Prep App Today