Get Started

औसत संबंधित प्रश्न उत्तर के साथ

4 years ago 20.3K Views
Q :  

7 संख्याओं का औसत 18 है । यदि एक संख्या 17 को 31 से बदल दिया जाता है, तो औसत हो जायेगा । 

(A) 20

(B) 21

(C) 21.5

(D) 19.5

Correct Answer : A

Q :  

किसी कार्यशाला में मजदूरों की औसत मासिक आय का औसत ₹ 8500 है । जिसमें 7 टेक्नीशियन मजदूरों की औसत आय ₹10,000 तथा अन्य मजदूरों की औसत आय 7,800 है । कार्यशाला में कुल मजदूरों की संख्या ज्ञात करें ? 

(A) 22

(B) 24

(C) 18

(D) 20

Correct Answer : A

Q :  

एक खिलाड़ी का 64 पारियों का कुछ औसत है । 65 वीं पारी में वह कुछ भी रन नहीं बना पाता है । जिसके कारण उसका औसत 2 रन गिर जाता है । उसका नया औसत ज्ञात करें ? 

(A) 70

(B) 68

(C) 130

(D) 128

Correct Answer : D

Q :  

चार क्रमागत सम संख्याओं का औसत 15 है । दूसरी सबसे बड़ी संख्या ज्ञात करों । 

(A) 14

(B) 16

(C) 12

(D) 18

Correct Answer : B

Q :  

किसी कक्षा के विद्यार्थियों का औसत 68 है । छात्राओं का औसत 80  तथा छात्रों का औसत 60 है । कक्षा में छात्रों का प्रतिशत ज्ञात करें ? 

(A) 65%

(B) 70%

(C) 40%

(D) 60%

Correct Answer : D

Q :  

किसी संस्थान में प्रत्येक कर्मचारी की औसत आय ₹ 60 है । 12 ऑफिसरों की औसत आय ₹ 400 है तथा बचे कर्मचारियों की औसत आय ₹ 56 है । संस्था में कुल कर्मचारियों की संख्या ज्ञात करें ? 

(A) 1032

(B) 1020

(C) 1030

(D) 1035

Correct Answer : A
Explanation :


Q :  

आठ क्रमागत सँख्याएं दी गई हैं। यदि बीच में उपस्थित दोनों सँख्याओं का औसत 6 हो, तो आठों सँख्याओं का जोड़ ज्ञात करें। 

(A) 36

(B) 48

(C) 54

(D) 64

Correct Answer : B

Q :  

5 संख्याओं का औसत 27 है । यदि एक संख्या निकाल दी जाये तो औसत 25 हो जाता है । निकाली गयी संख्या है। 

(A) 30

(B) 35

(C) 25

(D) 27

Correct Answer : B

Q :  

तीन संख्याएँ इस प्रकार है कि, पहली दो संख्याओं का औसत 2, अंतिम दो संख्याओं का औसत 3 तथा पहली और अंतिम संख्या का औसत 4 है, तो तीनों संख्याओं का औसत बराबर है। 

(A) 3

(B) 2.5

(C) 2

(D) 3.5

Correct Answer : A

Q :  

20 छात्रों का औसत वजन 89.4 kg अंकित किया गया । बाद में ज्ञात हुआ कि एक मान 87 kg के स्थान पर 78 kg अंकित किया गया । सही औसत वजन ज्ञात करें? 

(A) 89.55 kg

(B) 89.85 kg

(C) 88.95 kg

(D) 89.25 kg

Correct Answer : B

Related categories

Very important related articles. Read now

The Most Comprehensive Exam Preparation Platform

Get the Examsbook Prep App Today