Q : एक कक्षा के 30 छात्रों की औसत आयु 15 वर्ष है.एक 20 वर्षीय छात्र कक्षा छोड़कर चला गया तथा इसके स्थान पर दो नये छात्र आ गये जिनकी आयु का अन्तर 5 वर्ष है.यदि अब सभी छात्रों की औसत आयु 15 वर्ष हो, तो छोटे छात्र व बड़े छात्र की आयु का अनुपात क्या होगा?
(A) 4 :5
(B) 3:5
(C) 3:4
(D) 4:3
6 संख्याओं का औसत 20 है। यदि एक संख्या हटा दी जावे तो औसत 15 हो जाता है। हटाई गयी संख्या के स्थान पर 39 जोड़ने पर उन नयी 6 संख्याओं का औसत हो जायेगा।
(A) 17
(B) 20
(C) 19
(D) 18
‘M’ से प्रारंभ होने वाले पांच क्रमागत पूर्णांकों का औसत ‘K’ है। तो (m+1) से प्रारंभ होने वाले 6 पूर्णांको का औसत कितना होगा?
(A)
(B)
(C)
(D)
15 नाव संचालकों का औसत वजन 1.6 किग्रा. बढ़ जाता है जब एक चालक दल के सदस्य जिसका वजन 42 किग्रा. है की जगह एक नया सदस्य आ जाता है, नये सदस्य का वजन ज्ञात कीजिए । (किग्रा. में)
(A) 66
(B) 43
(C) 67
(D) 65
10 संख्याओं का औसत 7 है । यदि प्रत्येक संख्या को 12 से गुणा किया जाए तो नया औसत ज्ञात करें ?
(A) 82
(B) 84
(C) 7
(D) 19
Get the Examsbook Prep App Today