भारत में सबसे पहले निर्मित रंगीन चलचित्र कौन-सा है?
(A) मधुमती
(B) मुगल-ए-आजम
(C) आन
(D) दो बीघा जमीन
वह मुख्य क्षेत्र कौन-सा है जहाँ ‘गरबा नृत्य’ प्रचलित है ?
(A) महाराष्ट्र
(B) गुजरात
(C) राजस्थान
(D) पंजाब
पं० भीमसेन जोशी के क्रियाकलाप का क्षेत्र क्या रहा है ?
(A) साहित्य
(B) शास्त्रीय संगीत (गायन)
(C) शिक्षा
(D) पत्रकारिता
निम्नलिखित में से युद्ध सम्बन्धी नृत्य कौन-सा है?
(A) कथकली
(B) मेघालय का बंबू नृत्य
(C) मयूरभंज का छाओ
(D) पंजाब का भाँगड़ा
निम्नलिखित में से तंत्री वाद्य कौन-सा है?
(A) मृदंगम्
(B) तबला
(C) शहनाई
(D) सन्तूर
महायान बौद्ध धर्म के अंतर्गत :
(A) मूर्तियों में बुद्ध की उपस्थिति सिर्फ कुछ संकेतों के माध्यम से दर्शाई जाती थी।
(B) बुद्ध की प्रतिमाएँ बनाई जाने लगीं।
(C) बोधिसत्वों को नहीं स्वीकारा गया क्योंकि उन्हें अभी भी ज्ञान प्राप्ति करना बाकी था।
(D) मूर्तिकला के केन्द्रों के रूप में मथुरा एवं तक्षशिला का पतन हुआ।
चित्रों के ऐसे संग्रह को क्या कहते हैं जिनका निवेश प्रलेखों में किया जा सकता है?
(A) फोटो शॉप
(B) ऑटो आकृतियाँ
(C) शब्द कला
(D) क्लिप कला
लोक चित्रकला ‘मधुबनी’ किस राज्य में लोकप्रिय है?
(A) पश्चिम बंगाल
(B) उड़ीसा
(C) बिहार
(D) असम
नत्य के “मोहिनी अट्टम” रूप का विकास कहाँ हआ था?
(A) मणिपुर
(B) केरल
(C) कर्नाटक
(D) तमिलनाडु
आकाशवाणी (ए.आई.आर) ने अपने मूल नाम ‘इण्डियन ब्रॉडकाटिग कम्पनी’ से काम करना कब प्रारम्भ किया था ?
(A) 1927
(B) 1932
(C) 1936
(D) 1947
Get the Examsbook Prep App Today