यदि आप टीचर की नौकरी करना चाहते है तो आर्मी पब्लिक स्कूल आप के लिए शानदार अवसर लेकर आई है | आर्मी वेलफेयर एजुकेशन सोसाइटी द्वारा संचालित देश भर में विभिन्न पीजीटी/टीजीटी/पीआरटी स्कूलों में अध्यापको की 8000 भर्ती निकली है | इस भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन शुरू हो चुके, इसलिए आप भी अंतिम तिथि से पहले ही आवेदन जमा करा दे |
(1) पीजीटी पदों के लिए: किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविधालय से स्नातकोत्तर (Post-Graduation) और बी.एड में न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक होने चाहिए|
(2) टीजीटी पदों के लिए: किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविधालय से स्नातक (Graduation) और बी.एड में न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक होने चाहिए|
(3) पीआरटी पदों के लिए: किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविधालय से स्नातक (Graduation) के साथ बी.एड या एजुकेशन में दो वर्षीय डिप्लोमा होना चाहिए |
(i) नए उम्मीदवार - 40 साल से कम
(दिल्ली स्कूलों के मामले में टीजीटी / पीआरटी <2 9 वर्ष और पीजीटी <36 वर्ष होना चाहिए)
(ii) अनुभवी उम्मीदवार - 57 साल से नीचे (दिल्ली के मामले में 40 साल)
(पिछले 10 वर्षों में कम से कम 5 साल का शिक्षण अनुभव होना चाहिए)
Post |
Paper |
Contents |
Duration exam of exam |
Marks |
Types of Questions |
PGT/TGT |
Part A |
General awareness, Mental Ability, English Comprehension, Educational Concepts and Methodology
|
3 Hours |
90 |
Objective |
|
Part B |
Specific to Subject |
90 |
Objective | |
PRT |
Part A |
Same as Part A for PGT/TGT |
1 Hours 30 Min. |
90 |
Objective |
उम्मीदवारों का चयन स्क्रीनिंग टेस्ट, इंटरव्यू और स्किल टेस्ट में प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा|
इस परीक्षा में 8000 पदों पर शिक्षकों की भर्ती की जाएगी|
सबसे पहले अभ्यर्थियों को आर्मी स्कूल पब्लिक की वेबसाइट http://aps-csb.in पर जाकर अंतिम तिथि 24 अक्टूबर से पहले ऑनलाइन आवेदन करना होगा|
उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए आर्मी स्कूल पब्लिक की वेबसाइट पर 500 रु का ऑनलाइन भुगतान करना होगा और आवेदन शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड / क्रेडिट कार्ड / इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से किया जा सकता है |
इस भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड 3 नवम्बर से आर्मी पब्लिक स्कूल की वेबसाइट पर उपलब्ध हो जायेंगे तथा परीक्षा 17 नवम्बर से 18 नवम्बर के मध्य आयोजित की जाएगी | परीक्षा परिणाम 03 दिसम्बर तक आ जायेंगे|
इस नोटिफिक्शन के बारे में विस्तार से पढ़ने के लिए निचे दिए गए ऑफिसियल लिंक पर जरूर क्लिक करे|
Apply online |
|
Official Notification |
|
Eligibility Criteria |
Get the Examsbook Prep App Today