Get Started

एप्टीट्यूड टेस्ट प्रश्न उत्तर के साथ एसएससी परीक्षा हेतू

Last year 3.8K Views
Aptitude Test Questions with Answers for SSC ExamAptitude Test Questions with Answers for SSC Exam
Q :  यदि m:n=3:2 है तब (4m+5n):(4m-5n) बराबर है

(A) 4:9

(B) 9:4

(C) 11:1

(D) 9:1

Correct Answer : C

Q :   यदि (\(4a ^2\)-\(3b^2\)):(\(2a ^2\)+\(5b ^2\))=12:19, है तो a:b=___

(A) 2:3

(B) 1:2

(C) 3:2

(D) 2:1

Correct Answer : C

Q :  यदि 2A=3B=4C, है तो A:B:C होगा-

(A) 2:3:4

(B) 4:3:2

(C) 6:4:3

(D) 3:4:6

Correct Answer : C

Q :  एक बक्से में 300 रूपये है जो 1रूपये, 50 पैसे तथा 25 पैसे के सिक्कों में है एवं उनका अनुपात 2ः4ः8 है। 25 पैसे वाले सिक्कों की संख्या बताइए।

(A) 300

(B) 200

(C) 400

(D) 100

Correct Answer : C

Q :  यदि A:B=3:4, B:C=8:9 और C:D=15:16 है तो A:D बताइएं।

(A) 5:8

(B) 5:7

(C) 15:32

(D) 20:44

Correct Answer : A

Q :  X और Y नामक दो संस्थानों में दाखिल छात्रों की संख्या क्रमशः 5ः8 के अनुपात में है।यदि संस्थान X में छात्रों की संख्या में 20 प्रतिशत की वृद्धि हो जाए, और संस्थान Y में 10 प्रतिशत वृद्धि हो जाए, तो क्रमशः नया अनुपात क्या होगा?

(A) 15:22

(B) 15:16

(C) 5:4

(D) 5:7

Correct Answer : A

Q :  एक संख्या का 40 प्रतिशत एक अन्य संख्या के तीन-चौथाई के समान है। पहली संख्या और दूसरी संख्या के बीच क्रमशः अनुपात है?

(A) 15:16

(B) 15:8

(C) 9:15

(D) 8:17

Correct Answer : B

Q :  5 मेजों और 6 कुर्सियों की कीमत 2,500 रूपये है और 3 मेंजों और 2 कुर्सियों की कीमत 1,300 रूपये है। एक मेज और एक कुर्सी की कुल मिलाकर क्या कीमत है?

(A) Rs 845

(B) Rs 475

(C) Rs 755

(D) Rs 635

Correct Answer : B

Q :  एक स्कूल में छात्रों की कुल संख्या 3250 है। यदि उस स्कूल में लड़कियों की संख्या 1495 है, तो लड़कों की कुल संख्या का लड़कियों की कुल संख्या से क्रमशः कितना अनुपात है?

(A) 23:27

(B) 25:29

(C) 27:23

(D) 29:25

Correct Answer : C

Q :  मैनेजर और मैनजमेंट ट्रेनियों का अनुपात 3ः5 है। 21 नये मैनेजमेंट ट्रेन भर्ती किये जाते हैं तो यह अनुपात 3ः8 हो जाता है। समूह में कितने मैनेजर होंगे?

(A) 27

(B) 24

(C) 21

(D) निर्धारित नहीं किया जा सकता

Correct Answer : C

Related categories

Very important related articles. Read now

The Most Comprehensive Exam Preparation Platform

Get the Examsbook Prep App Today