Get Started

एप्टीटुड प्रश्न उत्तर के साथ

2 years ago 3.3K द्रश्य
Aptitude Questions with AnswersAptitude Questions with Answers
Q :  

अकबर को एक जोड़ी जूते जिसका क्रय मूल्य ₹1,200 है का मूल्य क्या अंकित करना चाहिए, ताकि 16% की छूट देने के बाद 12% का लाभ प्राप्त हो?

(A) 1,344

(B) 1,433

(C) 1,600

(D) 1,500

Correct Answer : C

Q :  

दो कक्षाओं A तथा B के अंकों का औसत 25 तथा 40 है। दोनों कक्षाओं के अंको का संयुक्त औसत 30 है। कक्षा A तथा B के छात्रों की संख्याओं का अनुपात ज्ञात करें?

(A) 2:1

(B) 5:8

(C) 5:6

(D) 3:4

Correct Answer : A

Q :  

4 लड़के तथा 3 लड़कियों औसत रूप से र 120 खर्च करते हैं। यदि लड़के औसत रूप से र 150 खर्च करते हैं, तो लड़कियों का औसत खर्च ज्ञात करें?

(A) ₹ 80

(B) ₹ 60

(C) ₹ 90

(D) ₹ 100

Correct Answer : A
Explanation :


Q :  

किसी कक्षा में ग्रुप A में 42 तथा ग्रुप B में 28 विद्यार्थी हैं। यदि ग्रुप A के विद्यार्थियों का औसत वजन 25 kg तथा ग्रुप B के विद्यार्थियों का औसत वजन 40kg हो, तो सम्पूर्ण कक्षा का औसत वजन ज्ञात करें?

(A) 69 किग्रा

(B) 31 किग्रा

(C) 70 किग्रा

(D) 30 किग्रा

Correct Answer : B
Explanation :


Q :  

एक विद्यालय में 34 छात्रों का औसत भार 42 kg है। यदि अध्यापक का भार भी सम्मिलित कर लिया जाये, तो औसत 400 gm बढ़ जाता है। अध्यापक का भार ज्ञात करें?

(A) 55 किग्रा

(B) 57 किग्रा

(C) 66 किग्रा

(D) 56 किग्रा

Correct Answer : D

Q :  

किसी कंपनी में सभी कर्मचारियों की औसत मासिक आय ₹ 12,000 है। सभी पुरूष कर्मचारियों की औसत आय ₹15,000 तथा सभी महिला कर्मचारियों की औसत आय र 8,000 है। पुरूष तथा महिला कर्मचारिय अनुपात ज्ञात करें?

(A) 5:2

(B) 3:4

(C) 4:3

(D) 2:5

Correct Answer : C

Q :  

किसी कक्षा में 25 विद्यार्थियों के भार का औसत 50 kg है। यदि अध्यापक का भार भी सम्मिलित किया जाये, तो औसत भार 1 kg बढ़ जाता है। अध्यापक का भार ज्ञात करें?

(A) 76 किग्रा

(B) 77 किग्रा

(C) 74 किग्रा

(D) 75 किग्रा

Correct Answer : A

Q :  

पति एंव पत्नी की औसत आयु 27 वर्ष थी, जब बच्चे का जन्म हुआ। पति, पत्नि एंव बच्चे की वर्तमान औसत आयु 21 वर्ष है। बच्चे की वर्तमान आयु ज्ञात करें?

(A) 4 वर्ष

(B) 3 वर्ष

(C) 2 वर्ष

(D) 1 वर्ष

Correct Answer : B

Q :  

किसी परिवार में पिता तथा माता की औसत आयु 35 वर्ष है। पिता, माता तथा पुत्र की औसत आयु 27 वर्ष है। पुत्र की आयु ज्ञात करें?

(A) 12 वर्ष

(B) 11 वर्ष

(C) 10.5 वर्ष

(D) 10 वर्ष

Correct Answer : B

Q :  

पति एवं पत्नी की औसत आयु, जिनका 4 वर्ष पूर्व विवाह हुआ था, विवाह के समय 25 वर्ष थी। पति, पत्नि एवं पुत्र की औसत आयु 20 वर्ष है। पुत्र की वर्तमान आयु ज्ञात करें?

(A) 1 वर्ष

(B) 2 वर्ष

(C) 2.5 वर्ष

(D) 3 वर्ष

Correct Answer : B

Related categories

संबंधित पोस्ट

सबसे विस्तृत एग्जाम तैयारी प्लेटफार्म

Examsbook Prep ऐप आज ही प्राप्त करें