भारतीय राष्ट्रीय सेना की स्थापना किसके द्वारा की गई थी?
(A) बिपिन चंद्र पाल
(B) वल्लभभाई पटेल
(C) सुभाष चंद्र बोस
(D) भगत सिंह
शाह आलम बहादूरशाह 1707 में किसका उत्तराधिकारी बना
(A) जहाँगीर
(B) औरंगजेब
(C) हुमायूँ
(D) अकबर
निम्न में से किस अधिनियम के द्वारा ईस्ट इंडिया कम्पनी का चाय एवं चीन के साथ व्यापार के एकाधिकार को समाप्त कर दिया गया?
(A) 1773 का रेग्लूलेटिंग एक्ट
(B) पिट्स इंडिया एक्ट 1784
(C) 1813 का चार्टर एक्ट
(D) 1833 का चार्टर एक्ट
"देशबंधु" का शीर्षक है-
(A) रबींद्रनाथ टैगोर
(B) सी. आर. दास
(C) बी. सी. पाल
(D) बी. आर. अम्बेडकर
मदन मोहन मालवीय को 'महामना' की उपाधि किसने दी?
(A) बाल गंगाधर तिलक
(B) दादाभाई नौरोजी
(C) गोपाल कृष्ण गोखले
(D) महात्मा गांधी
किसने भारत सरकार अधिनियम, 1935 को बंधन के एक नए चार्टर के रूप में वर्णित किया?
(A) बी. आर. अम्बेडकर
(B) महात्मा गांधी
(C) राजेंद्र प्रसाद
(D) पं. जवाहर लाल नेहरू
मराठा और केसरी दो मुख्य समाचार पत्र थे जो निम्नलिखित लोगों द्वारा शुरू किए गए थे?
(A) लाला लाजपत राय
(B) गोपाल कृष्ण गोखले
(C) बाल गंगाधर तिलक
(D) मदन मोहन मालवीय
1883 ई में_________द्वारा पेश किया गया इल्बर्ट बिल प्रस्तावित विवादास्पद कदम था।
(A) लॉर्ड हेस्टिंग्स
(B) लॉर्ड रिपन
(C) लॉर्ड डलहौजी
(D) लॉर्ड कर्जन
सही उत्तर यूरोपीय लोगों के मुकदमे के संबंध में भारतीय मजिस्ट्रेटों पर लगाई गई अयोग्यताओं को हटाना है। इल्बर्ट बिल का मसौदा सर कर्टेने इल्बर्ट द्वारा 9 फरवरी 1883 को लॉर्ड रिपन के वायसराय काल के दौरान तैयार किया गया था।
________ने महाकाव्य रामचरितमानस की रचना की थी।
(A) वाल्मीकि
(B) वेद व्यास
(C) विष्णु शर्मा
(D) तुलसीदास
रावी नदी का वैदिक नाम क्या है?
(A) कालिंदी
(B) पारूशिनी
(C) शुतुद्री
(D) अस्किनि
Get the Examsbook Prep App Today