Who was the most important deity among the gods mentioned in Rigveda?
(A) इन्द्र
(B) सूर्य
(C) ब्रह्मा
(D) विष्णु
There are 33 gods and goddesses mentioned in the Rigveda. Goddesses like Surya, Usha and Aditi have been described in this Veda. In this, Agni has been called Aashirsha, Apad, Ghritmukh, Ghrit Page, Ghrit-Lom, Archilom and Vabhralom. In this, Indra is considered to be the universally accepted and most powerful god.
The main deity of Rigveda was Indra.
(A) शक्ति
(B) वरुण
(C) मारुत
(D) अग्नि
ऋग्वेद के प्रमुख देवताइन्द्रथे।
पुराणों की कुल संख्या कितनी है ?
(A) 21
(B) 18
(C) 20
(D) 11
अठारहपुराणों में अलग-अलग देवी-देवताओं को केन्द्र मानकर पाप और पुण्य, धर्म और अधर्म, कर्म और अकर्म की गाथाएँ कही गयी हैं। कुछ पुराणों में सृष्टि के आरम्भ से अन्त तक का विवरण दिया गया है।
वैदिक धर्म का मुख्य लक्षण इनमें से किसकी उपासना थी ?
(A) देवी माता
(B) पशुपति
(C) त्रिमूर्ति
(D) प्रकृति
वैदिक काल में, प्रकृति के विभिन्न सिद्धांतों को देवताओं के रूप में पूजा जाता था। इन देवताओं में सूर्य, अग्नि, वायु, वर्षा, पृथ्वी, जल आदि प्रमुख थे। प्रकृति के विभिन्न वैश्विनों को देवताओं के रूप में पूजा जाता था।
चार आश्रम निम्नलिखित में से संबंधित हैं ?
(A) जीवन के चरणों से
(B) आर्य समाज के धार्मिक और पूजनीय स्थल से
(C) राजाओं और महात्माओं के निवास स्थान से
(D) जाति से
निम्नलिखित चार आश्रम हैं:
ऋग्वैदिक आर्य किस भाषा का प्रयोग करते थे ?
(A) संस्कृत
(B) पालि
(C) प्राकृत
(D) द्रविड़
उत्तर वैदिक काल से पहले का वह काल जिसमें ऋग्वेद की ऋचाओं की रचना हुई थी। इन ऋचाओं की जो भाषा थी वोऋग्वैदिक भाषाकहलाती है। ऋग्वैदिक भाषा हिंद यूरोपीय भाषा परिवार की एक भाषा है। इसकी परवर्ती पुत्री भाषाएँ अवेस्ता, पुरानी फ़ारसी, पालि, प्राकृत और संस्कृत हैं।
शास्त्रीय संगीत के सिद्धांत की विवेचना की गई है ?
(A) यजुर्वेद
(B) अथर्ववेद
(C) सामवेद
(D) ऋग्वेद
शास्त्रीय गायन सुर-प्रधान होता है, शब्द-प्रधान नहीं। इसमें महत्व सुर का होता है (उसके चढ़ाव-उतार का, शब्द और अर्थ का नहीं)। इसको जहाँ शास्त्रीय संगीत-ध्वनि विषयक साधना के अभ्यस्त कान ही समझ सकते हैं, अनभ्यस्त कान भी शब्दों का अर्थ जानने मात्र से देशी गानों या लोकगीत का सुख ले सकते हैं।
ब्राह्मणवाद, जिसे कि आज एक श्रेष्ठ वर्ग के रूप में समझा जाता है, की जड़ें थीं ?
(A) ईसा युग की आरंभिक शताब्दियों में
(B) उत्तर वैदिक काल में
(C) गुप्त काल में
(D) ऋग्वेद काल में
सर मोनियर विलियम्स, ब्राह्मणवाद को एक आध्यात्मिक सिद्धांत के रूप में वर्णित करते हैं जो ब्रह्मांड के साथ ईश्वर की पहचान करता है। ब्रह्मा अस्तित्व के अर्थ में केवल एक निर्माता हैं, एक आत्मा से निकला पहला विकास, वह विकास जिससे अन्य सभी विकास आगे बढ़े हैं।
हिन्दू विधि पर एक पुस्तक 'मिताक्षरा किसने लिखी ?
(A) नयचन्द्र
(B) विज्ञानेश्वर
(C) कम्बन
(D) अमोघवर्ष
हिन्दू विधि पर एक पुस्तक 'मिताक्षरा' किसने लिखी है? मिताक्षरायाज्ञवल्क्य स्मृतिपरविज्ञानेश्वरकी टीका है जिसकी रचना 11वीं शताब्दी में हुई। यह ग्रन्थ 'जन्मना उत्तराधिकार ' (inheritance by birth) के सिद्धान्त के लिए प्रसिद्ध है।
स्कंद पुराण में गढ़वाल को किस नाम से जाना जाता हैं ?
(A) कुर्माचल
(B) जालंधर
(C) गढ़देश
(D) केदारखंड
हिमालय के पांच खण्डों में हरिद्वार से लेकर कैलाश पर्वत तक फैले वर्तमान गढ़वाल को पौराणिक समय मेंकेदारखण्डनाम से जाना जाता था। स्कंद पुराण ( केदारखण्ड) के अध्याय-40 में केदारखण्ड का विस्तार दिया गया है। पुराणों में केदारखण्ड को स्वर्गभूमि माना गया है।
Get the Examsbook Prep App Today