Get Started

प्राचीन इतिहास जीके प्रश्नोत्तरी और उत्तर

8 months ago 1.2K Views
Q :  

सारे जहाँ से अच्छा हिन्दोस्तां हमारा के रचनाकर हैं ?

(A) रवीन्द्रनाथ टैगोर

(B) भगत सिंह

(C) रहमत अली

(D) इकबाल

Correct Answer : D
Explanation :
सारे जहां से अच्छा " ( उर्दू : سارے جہاں سے اچھا ; सारे जहां से अच्छा ), जिसे औपचारिक रूप से " तरानाह-ए-हिंदी " (उर्दू: ترانۂ ہندی , " हिंदुस्तान के लोगों का गान") के रूप में जाना जाता है, एक उर्दू भाषा है उर्दू शायरी की ग़ज़ल शैली में कवि अल्लामा मुहम्मद इक़बाल द्वारा बच्चों के लिए लिखा गया देशभक्ति गीत।



Q :  

भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना हुई थी:

(A) 1885

(B) 1890

(C) 1895

(D) 1900

Correct Answer : A
Explanation :
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना तब हुई जब देश भर से 72 प्रतिनिधि 1885 में बॉम्बे में मिले। प्रमुख प्रतिनिधियों में दादाभाई नौरोजी, सुरेंद्रनाथ बनर्जी, बदरुद्दीन तैयबजी, फिरोजशाह मेहता, डब्ल्यू.सी. बोनर्जी, एस. रामास्वामी मुदलियार, एस. शामिल थे।



Q :  

निम्नलिखित में से कौन सा विजयनगर कला का सबसे अच्छा उदाहरण है?

(A) अजंता

(B) हम्पी

(C) पुरी

(D) सांची

Correct Answer : B
Explanation :
विरुपाक्ष मंदिर, विट्टला मंदिर और लोटस महल हम्पी में पाए गए विजयनगर कला के कुछ उल्लेखनीय उदाहरण हैं। विकल्प 1, अजंता, गलत है क्योंकि यह विजयनगर साम्राज्य से पहले के प्राचीन मौर्य और गुप्त साम्राज्यों के समय से संबंधित है।



Q :  

एनी बेसेंट द्वारा स्थापित होम रूल लीग में कौन सा मुस्लिम नेता शामिल हुआ था?

(A) मोहम्मद इकबाल

(B) मोहम्मद अली जिन्ना

(C) सैय्यद अहमद खान

(D) अबुल कलाम आजाद

Correct Answer : B
Explanation :
1916 से 1918 तक इस आन्दोलन ने पूरे देश में गति पकड़ी। बाल गंगाधर तिलक, एनी बेसेंट, जी.एस. खापर्डे, सर एस. सुब्रमण्यम अय्यर, जोसेफ बैपटिस्टा और मुहम्मद अली जिन्ना जैसे प्रमुख नेता एक साथ आए। उन्होंने साल भर चलने वाले राष्ट्रीय गठबंधन की आवश्यकता को पहचाना।



Q :  

"ऑल इंडिया मुस्लिम लीग" की स्थापना 1906 में ______ में हुई थी।

(A) ढाका

(B) बंबई

(C) मद्रास

(D) सूरत

Correct Answer : A
Explanation :
30 दिसंबर 1906 को, अखिल भारतीय मुस्लिम लीग (एआईएमएल), जिसे मुस्लिम लीग के नाम से जाना जाता है, की स्थापना ढाका, ब्रिटिश भारत (अब बांग्लादेश) में की गई थी।



Q :  

गुप्तकालीन पुस्तक ‘नवनीतकम्’ का संबंध किससे है?

(A) खगोलशास्त्र

(B) चिकित्सा विज्ञान से

(C) गणित

(D) धातु विज्ञान

Correct Answer : B
Explanation :
नवनीतकामा (क्विंटेसेंस) एक आयुर्वेद पुस्तक है जो 1890 में पूर्वी तुर्की में कर्नल एच. बोवर को चीन की सड़क पर कुचर में एक बौद्ध स्तूप में मिली थी। इसका संबंध चिकित्सा से है.



Q :  

निम्नलिखित में से किस राजवंश ने विजयनगर राज्य की स्थापना की?

(A) संगम राजवंश

(B) नगमा वंश

(C) सोमा वंश

(D) तुलुव वंश

Correct Answer : A
Explanation :
विजयनगर साम्राज्य की स्थापना 1336 में संगम वंश के हरिहर और बुक्का ने की थी।



Q :  

दास प्रथा की स्पष्ट अवनति किस शताब्दी के पश्चात् हुई?

(A) तेरहवीं शताब्दी

(B) चौदहवीं शताब्दी

(C) पन्द्रहवीं शताब्दी

(D) सोलहवीं शताब्दी

Correct Answer : D
Explanation :
सन 1807 में ब्रिटेन ने दास प्रथा उन्मूलन क़ानून के तहत अपने देश में अफ़्रीकी ग़ुलामों की ख़रीद-फ़रोख्त पर पूरी तरह से पाबंदी लगा दी। 1808 में अमेरिकी कांग्रेस ने ग़ुलामों के आयात पर प्रतिबंध लगा दिया। वर्ष 1833 तक यह क़ानून पूरे ब्रिटिश साम्राज्य में लागू कर दिया। भारत में ब्रिटिश शासन के समय 1843 ई.



Q :  

’समग्र राष्ट्रभाव’ के सिद्धान्त को किस राष्ट्रीय नेता ने विकसित किया?

(A) दादाभाई नौरोजी

(B) विपिन चन्द्र पाल

(C) सुरेन्द्रनाथ बनर्जी

(D) बी. आर. अम्बेडकर

Correct Answer : A
Explanation :
पण्डित दीनदयाल उपाध्याय जी का चिन्तन शाश्वत विचारधारा से जुड़ा है। इसके आधार पर उन्होंने राष्ट्रभाव को समझने का प्रयास करते हुए समस्याओं पर विचार किया ।



Q :  

1923 ई. में चितरंजन दास एवं मोतीलाल नेहरू ने कहाँ स्वराजपार्टी की स्थापना की थी ?

(A) इलाहबाद

(B) पटना

(C) लखनऊ

(D) इनमें से कोई नहीं

Correct Answer : A
Explanation :
जनवरी 1923 ई. में इलाहाबाद में चित्तरंजन दास, नरसिंह चिंतामन केलकर और मोतीलाल नेहरू बिट्ठलभाई पटेल ने 'कांग्रेस-खिलाफत स्वराज्य पार्टी' नाम के दल की स्थापना की जिसके अध्यक्ष चित्तरंजन दास बनाये गये और मोतीलाल उसके सचिव बनाये गये।



Related categories

Very important related articles. Read now

The Most Comprehensive Exam Preparation Platform

Get the Examsbook Prep App Today