Get Started

प्राचीन इतिहास जीके प्रश्न सीटीईटी परीक्षा हेतु

2 years ago 5.6K Views
Q :  

निम्नलिखित में से कौन-सा शासक गुलाम राजवंश से संबंधित है ?

(A) इल्तुतमिश

(B) शाहजहाँ

(C) अकबर

(D) हुमायूं

Correct Answer : A

Q :  

पंजाब में भक्ति आंदोलन के अग्रदूत थे ?

(A) अर्जुन देव

(B) गुरु गोविन्द सिंह

(C) नानक

(D) तेगबहादुर

Correct Answer : C

Q :  

असम का चैतन्य किसी कहा जाता है ?

(A) लालगिर

(B) शिवनारायण

(C) दरिया साहेब

(D) शंकर देव

Correct Answer : D

Q :  

किस इतिहासकार ने अकबर द्वारा प्रतिपादित दीन-ए-इलाही को एक धर्म कहा ?

(A) अबुल फजल

(B) निजामुद्दीन अहमद

(C) अब्दुल कादिर बदायूंनी

(D) इनमें से कोई नहीं

Correct Answer : A

Q :  

प्रार्थना समाज की स्थापना किसकी प्रेरणा के फलस्वरूप हुई ?

(A) केशवचन्द्र सेन

(B) विद्यासागर

(C) गोपाल हरि देशमुख

(D) देवेन्द्रनाथ टैगोर

Correct Answer : A

Q :  

सिंधु  घाटी की सभ्यता के लोग किसकी पूजा करते थे?

(A) विष्णु

(B) पशुपति

(C) इंद्र

(D) ब्रह्मा

Correct Answer : B

Q :  

ऐतिहासिक शहर बीजापुर भारत के किस राज्य में स्थित है?

(A) केरल

(B) तमिलनाडु

(C) कर्नाटक

(D) मध्य प्रदेश

Correct Answer : C

Q :  

सुरत में कांग्रेस का विभाजन कब हुआ था?

(A) 1907

(B) 1905

(C) 1906

(D) 1908

Correct Answer : A

Q :  

निम्नलिखित में से कौन सबसे पूर्वकालिक जैन ग्रंथ कहलाता है ?

(A) बारह उपांग

(B) चौदह उपपूर्व

(C) बारह अंग

(D) चौदह पूर्व

Correct Answer : D

Q :  

निम्नलिखित संतों में से कौन महाराष्ट्र क्षेत्र में सक्रिय थे?

(A) नम्मलवार

(B) सूरदास

(C) एकनाथ

(D) रामानन्द

Correct Answer : C

 

Related categories

Very important related articles. Read now

The Most Comprehensive Exam Preparation Platform

Get the Examsbook Prep App Today