Get Started

प्राचीन इतिहास जीके प्रश्न सीटीईटी परीक्षा हेतु

2 years ago 5.6K Views
Q :  

जिस काल का कोई लिखित विवरण उपलब्ध नहीं हो उस काल को क्या कहा जाता है?

(A) प्रागैतिहासिक काल

(B) आधुनिक काल

(C) मध्य काल

(D) Historical Period

Correct Answer : A

Q :  

आधुनिक होमोसेपियंस मानव का उद्भव किस काल में हुआ?

(A) मध्य पुरापाषाण

(B) निम्न पुरापाषाण

(C) प्राचीन पुरापाषाण

(D) उच्च पुरापाषाण

Correct Answer : D

Q :  

मानव ने सर्वप्रथम किस धातु का प्रयोग किया?

(A) सोना

(B) तांबा

(C) चाँदी

(D) जस्ता

Correct Answer : B

Q :  

मानव खाद्य पदार्थों का उत्पादक एवं उपभोक्ता कब बना?

(A) नवपाषाण काल

(B) प्रागैतिहासिक काल

(C) आधुनिक काल

(D) मध्य काल

Correct Answer : A

Q :  

Where was the bronze dancer's sculpture found at 9 Harappan sites?

(A) हड़प्पा

(B) सिंधु

(C) पाकिस्तान

(D) मोहनजोदड़ो

Correct Answer : D

Q :  

प्रसिद्ध पशुपति की मुहर कहां से मिली?

(A) हड़प्पा

(B) मोहनजोदड़ो

(C) सिंधु

(D) पाकिस्तान

Correct Answer : B

Q :  

पुरातत्ववादी हड़प्पा के उत्खनन से संबंधित है?

(A) गजानंद सिंह

(B) मेनका वर्मा

(C) दयाराम साहनी

(D) सुधाराम जैन

Correct Answer : C

Q :  

मानव द्वारा उपयोग में लाई गई पहली फसल कौन सी थी?

(A) ज्वार

(B) गेंहू

(C) जौ

(D) बाजरा

Correct Answer : C

Q :  

मानव ने आग का प्रयोग किस काल में प्रारंभ किया?

(A) प्रागैतिहासिक काल

(B) आधुनिक काल

(C) नवपाषाण काल

(D) मध्य काल

Correct Answer : C

Q :  

आदि मानव ने सर्वप्रथम किस पशु को पालतू बनाया था?

(A) कुत्ता

(B) गाय

(C) भैंस

(D) बकरी

Correct Answer : A

Related categories

Very important related articles. Read now

The Most Comprehensive Exam Preparation Platform

Get the Examsbook Prep App Today