Get Started

प्राचीन इतिहास जीके प्रश्न और उत्तर

3 years ago 4.1K Views
Q :  

हर्षवर्धन के समय चीन का सम्राट कौन था?

(A) तेजोंग

(B) वू जेतियान

(C) रुइजोंग

(D) ग्वांजोंग

Correct Answer : A

Q :  

द्वितीय जैन संगीति कहाँ हुई?

(A) वल्लभी

(B) वैशाली

(C) पाटलिपुत्र

(D) राजगृह

Correct Answer : A

Q :  

गौतम बुद्ध का एकमात्र पुत्र का क्या नाम था?

(A) राहुल

(B) रोहित

(C) चन्ना

(D) इनमें से कोई नहीं

Correct Answer : A

Q :  

मेगस्थनीज द्वारा भारत के बारे में कहे गए कथनों में कौन सा सत्य नहीं है?

(A) भारत में प्रचुर सोना, चांदी, तांबा और लोहा है।

(B) भारत में सुव्यवस्थित जाति व्यवस्था है।

(C) भारत में अक्सर अकाल पड़ता है।

(D) डाइनोसियस ने भारत पर आक्रमण किया।

Correct Answer : A

Q :  

कौन सा वंश ब्रह्मक्षत्रिय वंश कहलाता था?

(A) सेन

(B) पाल

(C) प्रतिहार

(D) चालुक्य

Correct Answer : A

Q :  

गौतम बुद्ध के महापरिनिर्वाण के समय मगध का राजा था:-

(A) बिम्बिसार

(B) अजातशत्रु

(C) उदयिन

(D) शिशुनाग

Correct Answer : B

Q :  

प्राचीन भारत में राजा भरत के राजा पुष्कल के नाम से एक शहर पुष्कलावती की स्थापना हुई। वह शहर वर्तमान में कौन सा शहर है?

(A) पानीपत

(B) पुष्कर

(C) पेशावर

(D) उज्जैन

Correct Answer : C

Q :  

अशोक के शेर की लाट के बारे में निम्न कथनों पर विचार कीजिए।

1- यह 250 ई पू में सरनाथ में बनाई गई।

2- इसमें सत्यमेव जयते खुदा हुआ है।

3- इसमें चार जानवर शेर, हाथी, बैल, हिरण बने हैं।

कौन से कथन सत्य हैं?

(A) 1 केवल

(B) 1 और 2

(C) 2 और 3

(D) 1, 2 और 3

Correct Answer : A

Q :  

गोदावय किस देश में है?

(A) पाकिस्तान

(B) श्रीलंका

(C) मलेशिया

(D) इंडोनेशिया

Correct Answer : B

Q :  

सिंधु घाटी सभ्यता के लोगों को किन धातुओं का ज्ञान था?

(A) कांसा, तांबा, चांदी ,सोना परन्तु लोहे का नहीं

(B) तांबा, चांदी लोहा परंतु काँसे का नहीं

(C) तांबा, सोना ,लोहा लेकिन चाँदी का नहीं

(D) तांबा, चांदी, लोहा लेकिम सोने का नहीं

Correct Answer : A

Related categories

Very important related articles. Read now

The Most Comprehensive Exam Preparation Platform

Get the Examsbook Prep App Today