Get Started

प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए अल्फान्यूमैरिक सीक्वेंस पजल प्रश्न

3 years ago 17.6K Views
 

अल्फान्यूमैरिक सीक्वेंस पजल प्रश्न और उत्तर:

निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दिये गये प्रश्नों के उत्तर दीजिएः- 
 आठ दोस्त पूनम, कुरैशी, रीशा, सोनिका, तनवी, उमा, वरूण और वसीम है। उनमें से प्रत्येक तीन हॉकी और शंतरज खेलते है और उनमें से दो गोल्फ खेलते हैं। वे सभी अलग-अलग ऊँचाई के है। सबसे छोटा हॉकी नहीं खेलता है और सबसे लम्बा गोल्फ नहीं खेलता है। उमा, पूनम और सोनिका से लम्बी है लेकिन कुरैशी और वसीम से छोटी है। तनवी, जो हॉकी नहीं खेलती है, कुरैशी से लम्बी है और दूसरी सबसे लम्बी है। वरूण, सोनिका से छोटा है लेकिन केवल पूनम से लम्बा है। वसीम, सोनिका के साथ शंतरज खेलता है और वह ऊपर से चौथा है। वरूण, हॉकी या गोल्फ नहीं खेलता है। कुरैशी, गोल्फ नहीं खेलता है। 

Q :  

सबसे छोटा कौन है?

(A) सोनिका

(B) पूनम

(C) वरूण

(D) आंकडे़ अपर्याप्त हैं

(E) इनमें से कोई नही

Correct Answer : B

निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दिये गये प्रश्नों के उत्तर दीजिएः- 
 आठ दोस्त पूनम, कुरैशी, रीशा, सोनिका, तनवी, उमा, वरूण और वसीम है। उनमें से प्रत्येक तीन हॉकी और शंतरज खेलते है और उनमें से दो गोल्फ खेलते हैं। वे सभी अलग-अलग ऊँचाई के है। सबसे छोटा हॉकी नहीं खेलता है और सबसे लम्बा गोल्फ नहीं खेलता है। उमा, पूनम और सोनिका से लम्बी है लेकिन कुरैशी और वसीम से छोटी है। तनवी, जो हॉकी नहीं खेलती है, कुरैशी से लम्बी है और दूसरी सबसे लम्बी है। वरूण, सोनिका से छोटा है लेकिन केवल पूनम से लम्बा है। वसीम, सोनिका के साथ शंतरज खेलता है और वह ऊपर से चौथा है। वरूण, हॉकी या गोल्फ नहीं खेलता है। कुरैशी, गोल्फ नहीं खेलता है। 

Q :  

सबसे लम्बा कौन है?

(A) वसीम

(B) रीशा

(C) कुरैशी

(D) आंकडे़ अपर्याप्त हैं

(E) इनमें से कोई नही

Correct Answer : B

निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दिये गये प्रश्नों के उत्तर दीजिएः- 
 आठ दोस्त पूनम, कुरैशी, रीशा, सोनिका, तनवी, उमा, वरूण और वसीम है। उनमें से प्रत्येक तीन हॉकी और शंतरज खेलते है और उनमें से दो गोल्फ खेलते हैं। वे सभी अलग-अलग ऊँचाई के है। सबसे छोटा हॉकी नहीं खेलता है और सबसे लम्बा गोल्फ नहीं खेलता है। उमा, पूनम और सोनिका से लम्बी है लेकिन कुरैशी और वसीम से छोटी है। तनवी, जो हॉकी नहीं खेलती है, कुरैशी से लम्बी है और दूसरी सबसे लम्बी है। वरूण, सोनिका से छोटा है लेकिन केवल पूनम से लम्बा है। वसीम, सोनिका के साथ शंतरज खेलता है और वह ऊपर से चौथा है। वरूण, हॉकी या गोल्फ नहीं खेलता है। कुरैशी, गोल्फ नहीं खेलता है। 

Q :  

निम्नलिखित में से कौन से दोस्तों का जोड़ा गोल्फ खेलता है?

(A) तनवी, वसीम

(B) वसीम, उमा

(C) तनवी, उमा

(D) आंकडे़ अपर्याप्त हैं

(E) इनमें से कोई नही

Correct Answer : E

निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दिये गये प्रश्नों के उत्तर दीजिएः- 
 आठ दोस्त पूनम, कुरैशी, रीशा, सोनिका, तनवी, उमा, वरूण और वसीम है। उनमें से प्रत्येक तीन हॉकी और शंतरज खेलते है और उनमें से दो गोल्फ खेलते हैं। वे सभी अलग-अलग ऊँचाई के है। सबसे छोटा हॉकी नहीं खेलता है और सबसे लम्बा गोल्फ नहीं खेलता है। उमा, पूनम और सोनिका से लम्बी है लेकिन कुरैशी और वसीम से छोटी है। तनवी, जो हॉकी नहीं खेलती है, कुरैशी से लम्बी है और दूसरी सबसे लम्बी है। वरूण, सोनिका से छोटा है लेकिन केवल पूनम से लम्बा है। वसीम, सोनिका के साथ शंतरज खेलता है और वह ऊपर से चौथा है। वरूण, हॉकी या गोल्फ नहीं खेलता है। कुरैशी, गोल्फ नहीं खेलता है। 

Q :  

उमा का स्थान ऊपर से क्या है जब उन्हें उनकी ऊँचाई के अनुसार अवरोही क्रम में व्यवस्थित किया जाता है ?

(A) चौथा

(B) छठा

(C) पाँचवां

(D) निर्धारित नहीं कर सकते

(E) इनमें से कोई नहीं

Correct Answer : C

निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दिये गये प्रश्नों के उत्तर दीजिएः- 
 आठ दोस्त पूनम, कुरैशी, रीशा, सोनिका, तनवी, उमा, वरूण और वसीम है। उनमें से प्रत्येक तीन हॉकी और शंतरज खेलते है और उनमें से दो गोल्फ खेलते हैं। वे सभी अलग-अलग ऊँचाई के है। सबसे छोटा हॉकी नहीं खेलता है और सबसे लम्बा गोल्फ नहीं खेलता है। उमा, पूनम और सोनिका से लम्बी है लेकिन कुरैशी और वसीम से छोटी है। तनवी, जो हॉकी नहीं खेलती है, कुरैशी से लम्बी है और दूसरी सबसे लम्बी है। वरूण, सोनिका से छोटा है लेकिन केवल पूनम से लम्बा है। वसीम, सोनिका के साथ शंतरज खेलता है और वह ऊपर से चौथा है। वरूण, हॉकी या गोल्फ नहीं खेलता है। कुरैशी, गोल्फ नहीं खेलता है। 

Q :  

निम्नलिखित में से कौन से दोस्तों का समूह हॉकी खेलता है?

(A) रीशा, कुरैशी, पूनम

(B) रीशा, पूनम, उमा

(C) रीशा, पूनम, तनवी

(D) रीशा, कुरैशी, उमा

(E) इनमें से कोई नहीं

Correct Answer : D

निम्नलिखित जानकारियों का ध्यानपूर्वक अध्ययन करके नीचे दिए गये प्रश्नों के उत्तर दीजिये :
आठ व्यक्ति दो पंक्तियों में कुछ इस प्रकार बैठे है की प्रत्येक में चार व्यक्ति बैठे हुए है, पहली पंक्ति में A, B, C, और D बैठे हुए है जिनमे से सभी का मुख उत्तर दिशा में है और दूसरी पंक्ति में P, Q, R और S बैठे हुए है जिनमे से सभी का मुख दक्षिण दिशा में है। इन दोनों पंक्तियों में बैठे हुए व्यक्ति एक दूसरे की तरफ देख रहे है । ये सभी अलग खेल जैसे क्रिकेट, हॉकी, पोलो , फुटबॉल , वॉलीबॉल , चेस, कबड्डी और रेसलिंग खेलते है पर जरूरी नहीं के इसी क्रम में हो ।
1- B ,A के दायें दूसरा बैठा हुआ है, A का कोई एक पडोसी , कबड्डी खेलने वाले व्यक्ति के सामने बैठा हुआ है।
2- P ,Q के दायें दूसरा बैठा हुआ है और D के विपरीत बैठा हुआ है।
3- वह व्यक्ति जो पोलो खेलता है वह उस व्यक्ति के विपरीत बैठा हुआ है जो चेस खेलता है और ये दोनों व्यक्ति किसी भी छोर पर नहीं बैठे हुए है।
4- B न तो किसी छोर पर बैठा हुआ है और न ही वो हॉकी खेलता है।
5- D का कोई एक पडोसी क्रिकेट खेलता है जो उस व्यक्ति के विपरीत बैठा हुआ है जो फुटबॉल खेलता है।
6- वह व्यक्ति जो वॉलीबॉल खेलता है वह रेसलिंग खेलने वाले व्यक्ति के बाएं दूसरा बैठा हुआ है। 

Q :  

दिए गये विकल्पों में से जो विकल्प भिन्न हो उसे चुने?

(A) D = वॉलीबॉल

(B) Q = हॉकी

(C) P = कबड्डी

(D) R = पोलो

(E) C = रेसलिंग

Correct Answer : D

निम्नलिखित जानकारियों का ध्यानपूर्वक अध्ययन करके नीचे दिए गये प्रश्नों के उत्तर दीजिये :
आठ व्यक्ति दो पंक्तियों में कुछ इस प्रकार बैठे है की प्रत्येक में चार व्यक्ति बैठे हुए है, पहली पंक्ति में A, B, C, और D बैठे हुए है जिनमे से सभी का मुख उत्तर दिशा में है और दूसरी पंक्ति में P, Q, R और S बैठे हुए है जिनमे से सभी का मुख दक्षिण दिशा में है। इन दोनों पंक्तियों में बैठे हुए व्यक्ति एक दूसरे की तरफ देख रहे है । ये सभी अलग खेल जैसे क्रिकेट, हॉकी, पोलो , फुटबॉल , वॉलीबॉल , चेस, कबड्डी और रेसलिंग खेलते है पर जरूरी नहीं के इसी क्रम में हो ।
1- B ,A के दायें दूसरा बैठा हुआ है, A का कोई एक पडोसी , कबड्डी खेलने वाले व्यक्ति के सामने बैठा हुआ है।
2- P ,Q के दायें दूसरा बैठा हुआ है और D के विपरीत बैठा हुआ है।
3- वह व्यक्ति जो पोलो खेलता है वह उस व्यक्ति के विपरीत बैठा हुआ है जो चेस खेलता है और ये दोनों व्यक्ति किसी भी छोर पर नहीं बैठे हुए है।
4- B न तो किसी छोर पर बैठा हुआ है और न ही वो हॉकी खेलता है।
5- D का कोई एक पडोसी क्रिकेट खेलता है जो उस व्यक्ति के विपरीत बैठा हुआ है जो फुटबॉल खेलता है।
6- वह व्यक्ति जो वॉलीबॉल खेलता है वह रेसलिंग खेलने वाले व्यक्ति के बाएं दूसरा बैठा हुआ है। 

Q :  

R के दायें दूसरा कौन बैठा हुआ है?

(A) P

(B) Q

(C) S

(D) या तो R या S

(E) या तो S य कोई नहीं

Correct Answer : E

निम्नलिखित जानकारियों का ध्यानपूर्वक अध्ययन करके नीचे दिए गये प्रश्नों के उत्तर दीजिये :
आठ व्यक्ति दो पंक्तियों में कुछ इस प्रकार बैठे है की प्रत्येक में चार व्यक्ति बैठे हुए है, पहली पंक्ति में A, B, C, और D बैठे हुए है जिनमे से सभी का मुख उत्तर दिशा में है और दूसरी पंक्ति में P, Q, R और S बैठे हुए है जिनमे से सभी का मुख दक्षिण दिशा में है। इन दोनों पंक्तियों में बैठे हुए व्यक्ति एक दूसरे की तरफ देख रहे है । ये सभी अलग खेल जैसे क्रिकेट, हॉकी, पोलो , फुटबॉल , वॉलीबॉल , चेस, कबड्डी और रेसलिंग खेलते है पर जरूरी नहीं के इसी क्रम में हो ।
1- B ,A के दायें दूसरा बैठा हुआ है, A का कोई एक पडोसी , कबड्डी खेलने वाले व्यक्ति के सामने बैठा हुआ है।
2- P ,Q के दायें दूसरा बैठा हुआ है और D के विपरीत बैठा हुआ है।
3- वह व्यक्ति जो पोलो खेलता है वह उस व्यक्ति के विपरीत बैठा हुआ है जो चेस खेलता है और ये दोनों व्यक्ति किसी भी छोर पर नहीं बैठे हुए है।
4- B न तो किसी छोर पर बैठा हुआ है और न ही वो हॉकी खेलता है।
5- D का कोई एक पडोसी क्रिकेट खेलता है जो उस व्यक्ति के विपरीत बैठा हुआ है जो फुटबॉल खेलता है।
6- वह व्यक्ति जो वॉलीबॉल खेलता है वह रेसलिंग खेलने वाले व्यक्ति के बाएं दूसरा बैठा हुआ है। 

Q :  

D के तुरंत दायें कौन बैठा हुआ है?

(A) B

(B) C

(C) A

(D) निर्धारित नहीं किया जा सकता

(E) इनमे से कोई नहीं

Correct Answer : A

निम्नलिखित जानकारियों का ध्यानपूर्वक अध्ययन करके नीचे दिए गये प्रश्नों के उत्तर दीजिये :
आठ व्यक्ति दो पंक्तियों में कुछ इस प्रकार बैठे है की प्रत्येक में चार व्यक्ति बैठे हुए है, पहली पंक्ति में A, B, C, और D बैठे हुए है जिनमे से सभी का मुख उत्तर दिशा में है और दूसरी पंक्ति में P, Q, R और S बैठे हुए है जिनमे से सभी का मुख दक्षिण दिशा में है। इन दोनों पंक्तियों में बैठे हुए व्यक्ति एक दूसरे की तरफ देख रहे है । ये सभी अलग खेल जैसे क्रिकेट, हॉकी, पोलो , फुटबॉल , वॉलीबॉल , चेस, कबड्डी और रेसलिंग खेलते है पर जरूरी नहीं के इसी क्रम में हो ।
1- B ,A के दायें दूसरा बैठा हुआ है, A का कोई एक पडोसी , कबड्डी खेलने वाले व्यक्ति के सामने बैठा हुआ है।
2- P ,Q के दायें दूसरा बैठा हुआ है और D के विपरीत बैठा हुआ है।
3- वह व्यक्ति जो पोलो खेलता है वह उस व्यक्ति के विपरीत बैठा हुआ है जो चेस खेलता है और ये दोनों व्यक्ति किसी भी छोर पर नहीं बैठे हुए है।
4- B न तो किसी छोर पर बैठा हुआ है और न ही वो हॉकी खेलता है।
5- D का कोई एक पडोसी क्रिकेट खेलता है जो उस व्यक्ति के विपरीत बैठा हुआ है जो फुटबॉल खेलता है।
6- वह व्यक्ति जो वॉलीबॉल खेलता है वह रेसलिंग खेलने वाले व्यक्ति के बाएं दूसरा बैठा हुआ है। 

Q :  

निम्नलिखित में से कौन सा उन व्यक्तियों का सही समूह है जो छोर पर बैठे हुए है?

(A) A, B, R, Q

(B) S, Q, A, C

(C) R, Q, A,C

(D) या तो विकल्प 1 या 3

(E) इनमे से कोई नहीं

Correct Answer : D

निम्नलिखित जानकारियों का ध्यानपूर्वक अध्ययन करके नीचे दिए गये प्रश्नों के उत्तर दीजिये :
आठ व्यक्ति दो पंक्तियों में कुछ इस प्रकार बैठे है की प्रत्येक में चार व्यक्ति बैठे हुए है, पहली पंक्ति में A, B, C, और D बैठे हुए है जिनमे से सभी का मुख उत्तर दिशा में है और दूसरी पंक्ति में P, Q, R और S बैठे हुए है जिनमे से सभी का मुख दक्षिण दिशा में है। इन दोनों पंक्तियों में बैठे हुए व्यक्ति एक दूसरे की तरफ देख रहे है । ये सभी अलग खेल जैसे क्रिकेट, हॉकी, पोलो , फुटबॉल , वॉलीबॉल , चेस, कबड्डी और रेसलिंग खेलते है पर जरूरी नहीं के इसी क्रम में हो ।
1- B ,A के दायें दूसरा बैठा हुआ है, A का कोई एक पडोसी , कबड्डी खेलने वाले व्यक्ति के सामने बैठा हुआ है।
2- P ,Q के दायें दूसरा बैठा हुआ है और D के विपरीत बैठा हुआ है।
3- वह व्यक्ति जो पोलो खेलता है वह उस व्यक्ति के विपरीत बैठा हुआ है जो चेस खेलता है और ये दोनों व्यक्ति किसी भी छोर पर नहीं बैठे हुए है।
4- B न तो किसी छोर पर बैठा हुआ है और न ही वो हॉकी खेलता है।
5- D का कोई एक पडोसी क्रिकेट खेलता है जो उस व्यक्ति के विपरीत बैठा हुआ है जो फुटबॉल खेलता है।
6- वह व्यक्ति जो वॉलीबॉल खेलता है वह रेसलिंग खेलने वाले व्यक्ति के बाएं दूसरा बैठा हुआ है। 

Q :  

D के विपरीत कौन बैठा हुआ है?

(A) P

(B) Q

(C) R

(D) S

(E) या तो R या S

Correct Answer : A

Related categories

Very important related articles. Read now

The Most Comprehensive Exam Preparation Platform

Get the Examsbook Prep App Today