Get Started

आल विश्व जीके प्रश्न

9 months ago 53.3K Views

विश्व जीके प्रश्न

Q :  

किस देश ने यूएसए को स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी का उपहार दिया?

(A) जर्मनी

(B) फ्रांस

(C) इंग्लैंड

(D) इंडिया

Correct Answer : B

Q :  

भारत संयुक्त राष्ट्र का सदस्य बना-

(A) 1940

(B) 1945

(C) 1950

(D) 1985

Correct Answer : B

Q :  

सौ साल का युद्ध बीच में लड़ा गया था

(A) फ्रांस और इंग्लैंड

(B) फ्रांस और भारत

(C) भारत और इंग्लैंड

(D) भारत और पाकिस्तान

Correct Answer : A

Q :  

नॉर्वे की मुद्रा क्या है?

(A) पीसो

(B) फ्रैंक

(C) क्रोन

(D) रूबल

Correct Answer : C

Q :  

दुनिया का सबसे शीर्ष बैंकिंग ब्रांड कौन सा है?

(A) एचएसबीसी (यूके)

(B) चीन निर्माण बैंक (चीन)

(C) वेल्स फोर्गो (यूएस)

(D) HCBC (चीन)

Correct Answer : C

Q :  

अंतर्राष्ट्रीय मानव अंतरिक्ष उड़ान दिवस कब मनाया जाता है ?

(A) 2 अप्रैल

(B) 6th अप्रैल

(C) 12 अप्रैल

(D) 18 अप्रैल

Correct Answer : C

Q :  

अंतरराष्ट्रीय वेटलैंड दिवस हर वर्ष कब मनाया जाता है ?

(A) 1 फरवरी

(B) 2 फरवरी

(C) 3 फरवरी

(D) 4 फरवरी

Correct Answer : B

Q :  

पाकिस्तान की पहली महिला चीफ जस्टिस कौन बनी है ?

(A) सैयदा ताहिरा सफ्दार

(B) हसीना सिम्बा

(C) रजनी कालरा

(D) रजिया हमीदा

Correct Answer : A

Q :  

निम्नलिखित में से किस देश को पहले निप्पन के नाम से जाना जाता था ?

(A) चीन

(B) जापान

(C) श्रीलंका

(D) वियतनाम

Correct Answer : B

Q :  

निम्न में से कौन-सी जनजाति नील नदी घाटी में निवास करती है ?

(A) फुलानी

(B) मसाई

(C) फेल्लाह

(D) सकाई

Correct Answer : C

Related categories

Very important related articles. Read now

The Most Comprehensive Exam Preparation Platform

Get the Examsbook Prep App Today