Q : किस देश ने यूएसए को स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी का उपहार दिया?
(A) जर्मनी
(B) फ्रांस
(C) इंग्लैंड
(D) इंडिया
भारत संयुक्त राष्ट्र का सदस्य बना-
(A) 1940
(B) 1945
(C) 1950
(D) 1985
सौ साल का युद्ध बीच में लड़ा गया था
(A) फ्रांस और इंग्लैंड
(B) फ्रांस और भारत
(C) भारत और इंग्लैंड
(D) भारत और पाकिस्तान
नॉर्वे की मुद्रा क्या है?
(A) पीसो
(B) फ्रैंक
(C) क्रोन
(D) रूबल
दुनिया का सबसे शीर्ष बैंकिंग ब्रांड कौन सा है?
(A) एचएसबीसी (यूके)
(B) चीन निर्माण बैंक (चीन)
(C) वेल्स फोर्गो (यूएस)
(D) HCBC (चीन)
अंतर्राष्ट्रीय मानव अंतरिक्ष उड़ान दिवस कब मनाया जाता है ?
(A) 2 अप्रैल
(B) 6th अप्रैल
(C) 12 अप्रैल
(D) 18 अप्रैल
अंतरराष्ट्रीय वेटलैंड दिवस हर वर्ष कब मनाया जाता है ?
(A) 1 फरवरी
(B) 2 फरवरी
(C) 3 फरवरी
(D) 4 फरवरी
पाकिस्तान की पहली महिला चीफ जस्टिस कौन बनी है ?
(A) सैयदा ताहिरा सफ्दार
(B) हसीना सिम्बा
(C) रजनी कालरा
(D) रजिया हमीदा
निम्नलिखित में से किस देश को पहले निप्पन के नाम से जाना जाता था ?
(A) चीन
(B) जापान
(C) श्रीलंका
(D) वियतनाम
निम्न में से कौन-सी जनजाति नील नदी घाटी में निवास करती है ?
(A) फुलानी
(B) मसाई
(C) फेल्लाह
(D) सकाई
Get the Examsbook Prep App Today