यदि आप सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे है तो आप के लिए बहुत अच्छी खबर है की इलाहाबाद हाई कोर्ट ने 3495 पदों पर भर्ती की घोषणा की है | दरअसल इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने ग्रुप-सी में स्टेनोग्राफर , जूनियर असिस्टेंट, ड्राइवर्स तथा ग्रुप डी के रिक्त पदों पर भर्तियां निकाली है | इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार 06 दिसंबर से 26 दिसंबर तक आवेदन कर सकते है |
आवेदन तिथि :
ऑनलाइन आवेदन 6 दिसंबर 2018 से शुरू होंगे तथा आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि- 26 दिसंबर 2018 होगी |
पदों की संख्या :
ग्रुप सी | पदों की संख्या |
(i) स्टेनोग्राफर ग्रेड -III | 412 (संभावित) |
(i) जूनियर असिस्टेंट (ii) पेड अप्प्रेन्टिसेस | 1484 (संभावित) |
(iii) ड्राइवर्स | 40 (संभावित) |
ग्रुप डी | पदों की संख्या |
(i) टूयूबवेल ऑपरेटर-कम-इलेक्ट्रीशियन (ii) प्रोसेस सर्वर (iii) अर्दली/ चपरासी/फर्राश (iv) चौकीदार / वाटरमैन / स्वीपर / माली / भिस्ती / लिफ्टमैन (v) स्वीपर-कम- फर्राश | 1559 (संभावित) |
शैक्षणिक योग्यता:
इन पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता अलग-अलग है जिसकी सम्पूर्ण जानकारी निचे दी हुई टेबल दी जा रही है
पद का नाम | शैक्षणिक योग्यता |
(i) स्टेनोग्राफर ग्रेड -III | ग्रेजुएशन के साथ डिप्लोमा या स्टेनोग्राफी में सर्टिफिकेट के साथ DOEACC सोसाइटी द्वारा जारी सर्टिफिकेट होना चाहिए |
(i) जूनियर असिस्टेंट (ii) पेड अप्प्रेन्टिसेस | इंटरमीडिएट के साथ DOEACC सोसाइटी द्वारा जारी CCC सर्टिफिकेट एवं कंप्यूटर पर हिंदी/इंग्लिस में 25/30 शब्द प्रति मिनट की टाइपराइटिंग स्पीड होना चाहिए. |
(iii) ड्राइवर्स | हाई स्कूल पास होने के साथ दो पहिये वाहन का ड्राइविंग लाइसेंस 3 वर्ष से कम समय का नही होना चाहिए |
(iv) टूयूबवेल ऑपरेटर-कम-इलेक्ट्रीशियन | जूनियर हाई स्कूल के साथ डिप्लोमा या किसी इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट से सर्टिफिकेट कोर्स होना चाहिए |
(v) प्रोसेस सर्वर | अनिवार्य रूप से हाई स्कूल पास होना चाहिए |
(vi) टूयूबवेल ऑपरेटर-कम-इलेक्ट्रीशियन (vii) प्रोसेस सर्वर (viii) अर्दली/ चपरासी/फर्राश (ix) चौकीदार / वाटरमैन / स्वीपर / माली / भिस्ती / लिफ्टमैन | जूनियर हाई स्कूल पास होना चाहिए |
(x) स्वीपर-कम- फर्राश | कक्षा 6 पास होना चाहिए |
आयु :
न्यूनतम आयु 18 वर्ष तथा अधिकतम आयु 40 वर्ष वाले उम्मीदवार आवेदन के लिए योग्य हैं |
आवेदन शुल्क :
ग्रुप सी में स्टेनोग्राफर ग्रेड -III, जूनियर असिस्टेंट तथा पेड अप्प्रेन्टिसेस हेतु आवदेन के इच्छुक अभ्यर्थी जो सामान्य एवं अन्य पिछड़ा वर्ग से सम्बंधित है उन्हें परीक्षा शुल्क के रूप में 500 रूपये (बैंक चार्ज अतिरिक्त ) तथा ऐसे अभ्यर्थी जो उत्तर प्रदेश के अनु0 जाती / जनजाति से सम्बंधित है उन्हें परीक्षा शुल्क के रूप में 400 रूपये (बैंक चार्ज अतिरिक्त ) का भुगतान करना होगा |
ग्रुप सी में ड्राइवर तथा ग्रुप डी की सभी पोस्ट हेतु आवदेन के इच्छुक अभ्यर्थी जो सामान्य एवं अन्य पिछड़ा वर्ग से सम्बंधित है उन्हें परीक्षा शुल्क के रूप में 400 रूपये (बैंक चार्ज अतिरिक्त ) तथा ऐसे अभ्यर्थी जो उत्तर प्रदेश के अनु0 जाती / जनजाति से सम्बंधित है उन्हें परीक्षा शुल्क के रूप में 300 रूपये (बैंक चार्ज अतिरिक्त ) का भुगतान करना होगा |
परिक्षा पैटर्न :
उच्च न्यायालय, इलाहाबाद, द्वारा सम्मिलित ऑफलाइन लिखित परीक्षा (ओ. ऍम. आर शीट पर ) पोस्ट के अनुसार अलग अलग तिथियों/पारियो में उत्तर प्रदेश के विभिन्न शहरों में आयोजित की जाएगी, तदुपरांत पदों के अनुसार जहा आवश्यक होगा हिंदी/अंग्रेजी कंप्यूटर टेस्ट, आशुलिपि टेस्ट एवं तकनिकी ड्राइविंग टेस्ट आयोजित किया जाएगा|
आवेदन कैसे करें:
अभ्यर्थियों को इलाहाबाद उच्च न्यायालय की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा |
किसी भी पोस्ट पर आवेदन करने से पहले उसकी अधिकारीक नोटिफिक्शन को विस्तार से जरुर पढ़ ले | नोटिफिक्शन को पढने के लिए यहाँ दिए गए पीडीऍफ़ लिंक पर क्लीक करे |
Notification | |
Apply Online | (Available on) 06 Dec 2018 |
Official Website |
हेलो दोस्तों, मैंने इस पोस्ट में इस भर्ती से सम्बंधित सभी जरुरी जानकारियों का समावेश किया है , यदि आप की इस पोस्ट से संबधित कोई सुझाव या शिकयतहो तो निचे कमेंट बॉक्स में जरूर लिखे तथा साथ ही भविष्य में आने वाले सरकारी नौकरी की जानकारी के लेटेस्ट जानकारी के लिए आप हमारी वेबसाइट www.examsbook.com के संपर्क में रहे |
Get the Examsbook Prep App Today