Q.31 नवीं शताब्दी ई. में किसके द्वारा चोल साम्राज्य की नीवं डाली गई? –
(A) विजयालय
(B) मालियालय
(C) नवीनतम
(D) चन्द्रगुप्त
Q.32 16वीं शताब्दी में सम्पन्न महाभारत का फारसी अनुवाद क्या कहलाता है? –
(A) रज्मनामा
(B) महाभारत
(C) अकबर नामा
(D) बाबर नामा
Q.33 शेख मुइनुद्दीन, ख्वाजा कुतुबुद्दीन औलिया, शेख निजामुद्दीन औलिया और शेख अब्दुल जिलानी इनमें से कौन चिश्ती सिलसिले से सम्बंद्ध नहीं है? –
(A) शेख अब्दुल जिलानी
(B) अब्दुल शेख
(C) रज्जाक मुस्ताख़
(D) रजिया बेगम
Q.34 दिबेर के युद्ध ( अक्टू - 1582 ) के पश्चात महाराणा प्रताप की राजधानी कहाँ थी
(A) चावंड
(B) उदयपुर
(C) गंगानगर
(D) सवाईमाधोपुर
Q.35 1527 इ में महाराणा सांगा व् बाबर के मध्य खानवा का युद्ध किस जिले में हुआ ?
(A) भरतपुर
(B) उदयपुर
(C) गंगानगर
(D) सवाईमाधोपुर
Q.36 कौनसा युद्ध मेवाड़ का मैराथन कहलाता है ?
(A) दिबेर के युद्ध ( 1582 )
(B) पानीपत का युद्ध
(C) बक्सर का युद्ध
(D) हल्दीघाटी का युद्ध
Q.37 रणथम्भोर के चौहान वंश का संस्थापक कौन था ?
(A) गोविन्द प्रथम
(B) राज प्रथम
(C) राजेशवर
(D) कृष्णा राठौर
Q.38 राजपूतों के किस वंश ने जयपुर पर शासन किया ?
(A) कछवाहा वंश
(B) राठौर वंश
(C) चौहान वंश
(D) लिच्छवि वंश
Q.39 अनाल्स एंड एंटीक्विटिस ऑफ़ राजस्थान किसने लिखी थी ?
(A) कर्नल जेम्स टोड ने
(B) नितिन सूरी ने
(C) कर्नल जार्ज जेम्स ने
(D) गोविन्द प्रथम ने
Q.40 जेम्स टोड कहाँ के पोलिटिकल एजेंट थे ?
(A) पश्चिमी राजस्थान स्टेट का
(B) दक्षिणी राजस्थान स्टेट का
(C) उत्तरी राजस्थान स्टेट का
(D) पूर्वीराजस्थान स्टेट का
Get the Examsbook Prep App Today