Q.11 युनाइटेड किंगडम को यूरोपीय संघ से अलग करने के लिए आन्दोलन का नेतृत्व किसने किया? –
(A) बोरिस जोन्सन
(B) रोबिन चार्ल्स
(C) रोबिन हुड
(D) जार्ज बुश
Q.12 वर्ष 2015-16 में रणजी ट्रॉफी प्रतियोगिता की विजेता मुम्बई क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे? –
(A) आदित्य तारे
(B) आयुष्मान शर्मा
(C) सचिन तेंदुलकर
(D) अश्विन कुमार
Q.13 भारत का कौन-सा भारतीय राज्य पहला 'डिजिटल राज्य' घोषित किया गया है? –
(A) केरल
(B) राजस्थान
(C) हरियाणा
(D) मेघालय
Q.14 भारत के कुल भू-भाग का कितना प्रतिशत क्षेत्र राजस्थान में है? –
(A) 10.4%
(B) 20%
(C) 20.12%
(D) 8.5%
Q.15 भारत के थार मरुस्थल का कितना भाग राजस्थान में है? –
(A) 60%
(B) 50%
(C) 40%
(D) 70%
Q.16 किस देश ने हाल ही में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को अपना सर्वोच्च नागरिक सम्मान 'अमीर अमानुल्लाह खान' पुरस्कार प्रदान किया है? –
(A) अफगानिस्तान
(B) पाकिस्तान
(C) बांग्लादेश
(D) कजाकिस्तान
Q.17 उस स्थान का नाम पहचानिए, जहाँ 31 अक्टूबर, 2015 को राजस्थान की मुख्यमंत्री ने पहले 'अन्नपूर्णा भण्डार' का उद्घाटन किया था? –
(A) भम्भौरी
(B) लवाण
(C) बेगस
(D) दूदू
Q.18 जनसमस्याओं के निराकरण के लिए किस अधिनियम को लागू करने में राजस्थान पहला राज्य है? –
(A) सुनवाई का अधिकार अधिनियम
(B) सूचना का अधिकार
(C) शिक्षा का अधिकार
(D) विचार अभिव्यक्ति का अधिकार
Q.19 नॉर्वे सरकार के सहयोग से राजस्थान सरकार ने जीवनधारा बैंक किसकी उपलब्धता के लिए स्थापित किया? –
(A) शिशुओं के लिए माँ के दूध हेतु
(B) बच्चो के लिए शिक्षा हेतु
(C) माताओ के सम्पूर्ण विकास हेतु
(D) नारी के सम्मान हेतु
Q.20 रियो पैराम्लिपिक खेल, 2016 का आधिकारिक 'मोटो' क्या है? –
(A) एक नया विश्व
(B) खेल का आयोजन
(C) एक नया आयोजन
(D) विश्व एकता
Get the Examsbook Prep App Today