Q.21 किन राज्यों में पेसा [पंचायत (अनुसूचित क्षेत्रों में विस्तार) अधिनियम], 1996 प्रवर्तनीय नहीं है? –
(A) असम-मेघालय-तमिलनाड
(B) असं-मेघालय-मणिपुर
(C) राजस्थान-मध्यप्रदेश-उत्तरप्रदेश
(D) असम-मेघालय-सिक्किम
22. किन राज्यों/संघ शासित क्षेत्र में लोकसभा में केवल एक सीट है? –
(A) चण्डीगढ़, सिक्किम, मिजोरम
(B) असम-मेघालय-तमिलनाड
(C) असं-मेघालय-मणिपुर
(D) राजस्थान-मध्यप्रदेश-उत्तरप्रदेश
23. भारत के राष्ट्रपति के महाभियोग की प्रक्रिया है–
(A) अर्द्ध न्यायिक प्रक्रिया
(B) न्यायिक प्रक्रिया
(C) चुनाव प्रक्रिया
(D)
Q.24 राजस्थान राज्य में 30 जून, 2016 तक कितनी बार राष्ट्रपति शासन लागू किया गया है? –
(A) 4
(B) 5
(C) 6
(D) 8
Q.25 वर्ष 1952 के परिसीमन आयोग ने राजस्थान विधानसभा की सदस्य संख्या कितनी निर्धारित की थी? –
(A) 160
(B) 150
(C) 140
(D) 250
Q.26 राजस्थान के राज्यपाल के रूप में कल्याण सिंह की नियुक्ति के पूर्व, कौन राज्य के कार्यवाहक राज्यपाल थे?
(A) राम नाइक
(B) मोहन नाइक
(C) राजाराम राय
(D) मोहन सिंह
Q.27 राजस्थान लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष के रूप में किसका कार्यकाल सबसे लम्बा रहा है? –
(A) डीएस तिवारी
(B) मोहन लाल शर्मा
(C) घनश्याम तिवारी
(D) आयुष्मान खत्री
Q.28 जिला आयोजन समिति में निर्वाचित व पदेन सदस्य कितने होते हैं? –
(A) 20 और 3
(B) 10 और 4
(C) 30 और 5
(D) 40 और 6
Q.29 राजस्थान के राज्यपाल किसके कुलाधिपति होते हैं? –
(A) सभी राज्य विश्वविद्यालयों के
(B) विधान सभा द्वारा चुने सदस्य
(C) विधान परिषद् द्वारा चुने सदस्य
(D) सभी राज्य विद्यालयों के प्रधानाध्यापक
Q.30 राजस्थान सूचना आयोग का गठन कब हुआ था? –
(A) 18 अप्रैल, 2006
(B) 28 अप्रैल, 2006
(C) 08 अप्रैल, 2006
(D) 10 अप्रैल, 2006
Get the Examsbook Prep App Today