सूचना एवं संचार प्रौद्योगिक क्या है?
(A) प्रभावशाली सूचना की प्रक्रिया
(B) प्रदत्त एकत्रीकरण की प्रक्रिया
(C) मूल्यांकन की प्रक्रिया
(D) आन्तरिक तकनीकी प्रक्रिया
आई. सी. टी. से आशय है -
(A) अन्तर्राष्ट्रीय सम्प्रेषण तकनीक
(B) भारतीय तकनीकी आयोग
(C) सूचना एवं सम्प्रेषण तकनीक
(D) सम्प्रेषण तकनीक का आदान-प्रदान
सूचना प्रौद्योगिकी के क्या कार्य है?
(A) सूचनाओं का संग्रह
(B) सूचनाओं का संप्रेषण
(C) सूचनाओं का प्रोसेसिंग
(D) उपरोक्त सभी
सूचना प्रौद्योगिक युग का सूत्रपात किसके आविष्कार के कारण हुआ?
(A) टेलीफोन
(B) टेलीविजन
(C) कम्प्यूटर
(D) घड़ी
कौनसी सॉफ्टवेयर तकनीकों की विशेषता नहीं है-
(A) यह कोमल तकनीकी उपागम है
(B) इसे अनुदेशन तकनीकी भी कहते हैं
(C) इनको शैक्षिक तकनीकी प्रथम भी कहते हैं
(D) इसका मुख्य आधार मनोविज्ञान है
कक्षा-कक्ष में सम्प्रेषण के विभिन्न स्वरूप कौनसे हैं-
(A) लिखित
(B) मौखिक
(C) सांकेतिक
(D) उपरोक्त सभी
इंटरनेट का मुख्य उपयोग है?
(A) संचार (Communication)
(B) शिक्षा (Education)
(C) वित्तीय लेनदेन (Financial Transaction)
(D) उपरोक्त सभी
एनालॉग कम्प्यूटर का उदाहरण है।
(A) डेस्कटॉप
(B) लैपटॉप
(C) स्पीडोमीटर
(D) टेबलेट
MHRD के द्वारा इनमें से कौन वन स्टॉप एजुकेशन पोर्टल' के रूप में विकसित किया गया है?
(A) साक्षात
(B) स्वयं
(C) मूक
(D) ई-पाठशाला
सूचना सम्प्रेषण तकनीकी में सम्मिलित है-
(A) ऑनलाइन सीखना
(B) वेब आधारित सीखना
(C) EDUSAT के माध्यम से सीखना
(D) उपरोक्त सभी
Get the Examsbook Prep App Today