Get Started

50 कंप्यूटर प्रश्न एवं उत्तर

Last year 7.9K Views
Q :  

निम्न में से कंप्यूटर के प्रकार है-

(A) मैनफ्रेम कंप्यूटर

(B) माइक्रो कंप्यूटर

(C) सुपर एवं मिनी कंप्यूटर

(D) उपरोक्त सभी

Correct Answer : D

Q :  

निम्न में से कौन सा एक एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर नहीं है –

(A) नोटपेड

(B) फोटोशॉप

(C) विंडोज 7

(D) पेजमेकर

Correct Answer : C

Q :  

निम्नलिखित में से किस उद्देश्य से कंप्यूटर का उपयोग घर में किया जा रहा है-

(A) सामाजिक मीडिया

(B) स्कूली बच्चो के लिए होमवर्क

(C) मनोरजन

(D) उपरोक्त सभी

Correct Answer : D

Q :  

निम्न मे से कौन सा शिक्षा के क्षेत्र में कम्प्यूटर का प्रयोग बताता है-

(A) ऑनलाइन शिक्षा

(B) डिजिटल लाइटेरी

(C) स्मार्ट क्लास , अनुसंधान

(D) उपरोक्त सभी

Correct Answer : D

Q :  

प्रोग्राम या सेट ऑफ प्रोग्राम्स का दूसरा नाम है-

(A) लोग

(B) डेटा

(C) हार्डवेयर

(D) सॉफ्टवेयर

Correct Answer : D

Q :  

कौन सी, सेकेंडरी मेमोरी का प्रकार नहीं है?

(A) सॉलिड स्टेट ड्राइव

(B) हार्ड डिस्क

(C) रैंडम एक्सेस मेमोरी

(D) यूएसबी पेन ड्राइव

Correct Answer : C
Explanation :

सेकेंडरी मेमोरी का प्रकार है।

सॉलिड स्टेट ड्रा इव (Solid State Drive)

हार्ड डिस्क (Hard Disk)

यूएसबी पेन ड्रा इव (USB Pen Drive)


Q :  

इंटरनेट सर्च इंजन का एक उदाहरण है-

(A) विंडोज़

(B) लिनक्स

(C) याहू

(D) एम.एस. वर्ड

Correct Answer : C

Q :  

ईमेल पते को ध्यान में रखते हुए, सही विकल्प है।

(A) उनमें हमेशा @ चिन्ह होना चाहिए

(B) उनमें कभी खाली स्थान नहीं हो सकता

(C) A और B दोनों

(D) उपर्युक्त में से कोई भी नहीं

Correct Answer : C

Q :  

कौन सी कुंजियों के संयोजन से पॉवरपॉइंट प्रस्तुतीकरण में नया स्लाइड जोड़ा जा सकता है:

(A) Ctrl+X

(B) Ctrl+N

(C) Ctrl +M

(D) Ctrl+Z

Correct Answer : C

Q :  

सुपर कंप्यूटर का उपयोग है –

(A) भूकंप की जानकारी लेना

(B) संचार

(C) मौसम की भविष्यवाणी

(D) उपरोक्त सभी

Correct Answer : D

Related categories

Very important related articles. Read now

The Most Comprehensive Exam Preparation Platform

Get the Examsbook Prep App Today