मीथेन नामक एक वायु प्रदूषक का उत्पादन ___________ होता है
(A) अपर्याप्त वायु में कोयले के जलने के कारण
(B) पशुओं के द्वारा भोजन के पाचन के काऱण
(C) नाइट्रोजन युक्त यौगिकों पर पराबैंगनी प्रकाश की क्रिया के कारण
(D) अमोनिया युक्त उर्वरकों की उत्पादन प्रक्रिया के उप-उत्पाद के रूप में
'ऋणआयन' कैसे बनते है?
(A) इलेक्ट्रॉन के संयोजन से
(B) इलेक्ट्रॉन के निष्काशन से
(C) प्रोटॉन के संयोजन से
(D) प्रोटॉन के निष्काशन से
निम्नलिखित तत्वों में किसकी परमाणु संख्या कॉपर की तुलना में अधिक है?
(A) जिंक
(B) मैंगनीज
(C) आयरन
(D) क्रोमियम
CaOCl2 का सामान्य नाम क्या हैं?
(A) वाशिंग सोडा
(B) ब्लीचिंग पाउडर
(C) बेकिंग पाउडर
(D) बेकिंग सोडा
सौर सेल द्वारा किस ऊर्जा को विधुत ऊर्जा में बदला जा सकता है?
(A) रासायनिक ऊर्जा
(B) नाभिकीय ऊर्जा
(C) प्रकाश ऊर्जा
(D) चुम्बकीय ऊर्जा
निम्नलिखित में से सबसे कम गलनांक किसका है?
(A) कार्बन
(B) चाँदी
(C) पारा
(D) सोना
पदार्थ की किस अवस्था में अणुओं के मध्य की दूरी न्यूनतम होती है?
(A) ठोस
(B) द्रव
(C) गैस
(D) प्लाज्मा
निम्नलिखित में से कौन सी गैस चूने के पानी को दूधिया बनाती है?
(A) कार्बन डाइऑक्साइड
(B) ऑक्सीजन
(C) नाइट्रोजन
(D) हाइड्रोजन
अमोनिया सल्फेट में मौजूद नाइट्रोजन का प्रतिशत हैः
(A)
(B)
(C)
(D)
स्ट्रेंजर गैस को ___________ के नाम से भी जाना जाता है।
(A) हीलियम
(B) आर्गन
(C) जीनॉन
(D) नियॉन
Get the Examsbook Prep App Today