Get Started

RRB NTPC के लिए विज्ञान के 100 प्रश्न और उत्तर

3 years ago 20.5K द्रश्य
Q :  

किलोवाट घंटा मात्रक है ?

(A) आवेश का विद्युत

(B) ऊर्जा का

(C) विभवान्तर विद्युत

(D) शक्ति

Correct Answer : B

Q :  

चुम्बकीय क्षेत्र का मात्रक होता है ?

(A) न्यूटन

(B) टेसला

(C) एम्पीयर

(D) मीटर

Correct Answer : B

Q :  

कौन रंग है जिसका खतरे के सिग्लन में उपयोग होता है ?

(A) पीला रंग

(B) बैंगनी रंग

(C) नीला रंग

(D) लाल रंग

Correct Answer : D

Q :  

डायनेमो से किस प्रकार की धारा प्राप्त होती है ?

(A) दिष्ट धारा

(B) प्रत्यावर्ती धारा

(C) दोनों धारा

(D) इनमें से कोई नहीं

Correct Answer : A

Q :  

सिनेमा के पर्दे पर किस प्रकार का प्रतिबिंब बनता है ?

(A) आभासी प्रतिबिंब

(B) वास्तविक प्रतिबिंब

(C) दोनों

(D) सभी कथन सत्य है

Correct Answer : B

Q :  

व्यवसायिक मोटरों में किस प्रकार के चुम्बक का उपयोग होता है ?

(A) स्थायी चुम्बक

(B) नाल चुम्बक

(C) विद्युत चुम्बक

(D) सामान्य छड़ चुम्बक

Correct Answer : C

Q :  

सामान्य मानव नेत्र का दूर बिंदु होता है ?

(A) 25 सेमी पर होता है

(B) अनंत पर होता है

(C) 25 मिमी पर होता है

(D) 25 मी पर होता है

Correct Answer : B

Q :  

मानव के वे दो महत्वपूर्ण भाग कौन हैं जिनमे चुंबकीय क्षेत्र का उत्पन्न होना अनिवार्य है ?

(A) हाथ और पैर

(B) मांसपेशियाँ तथा ह्रदय

(C) ह्रदय तथा मस्तिष्क

(D) नेत्र तथा दृक् तंत्रिका

Correct Answer : C
Explanation :
मानव शरीर में दो मुख्य अंग जहां उत्पन्न चुंबकीय क्षेत्र महत्वपूर्ण है, हृदय और मस्तिष्क हैं। शरीर के अंदर का चुंबकीय क्षेत्र शरीर के विभिन्न हिस्सों की छवियां प्राप्त करने का आधार बनता है।



Q :  

विद्युत चुम्बकीय प्रेरण की खोज किसने की थी ?

(A) मैक्सवेल

(B) फ्लेमिंग

(C) फैराडे

(D) एम्पियर

Correct Answer : C

Q :  

विद्युत चुम्बक बनाने के लिए प्रायः किस पदार्थ के छड़ का उपयोग होता है ?

(A) इस्पात

(B) नरम लोहे

(C) पीतल

(D) इनमें से कोई नहीं

Correct Answer : B

Related categories

संबंधित पोस्ट

सबसे विस्तृत एग्जाम तैयारी प्लेटफार्म

Examsbook Prep ऐप आज ही प्राप्त करें