Get Started

200 सामान्य ज्ञान प्रश्न और प्रतियोगी परीक्षाओं के उत्तर

10 months ago 810.7K Views
Q :  

आदत किसे कहते हैं ?

(A) कोई कार्य की पुनावृत्ति

(B) यह एक स्वतः

(C) A एवं B दोनों

(D) इनमें से कोई नहीं

Correct Answer : A

Q :  

रिहंद बांध किस राज्य में है?

(A) पंजाब

(B) उत्तर प्रदेश

(C) महाराष्ट्र

(D) बिहार

Correct Answer : B

Q :  

भारत का प्रथम महिला विश्वविद्यालय है ?

(A) श्री पदमावती महिला विशवविद्यालय

(B) एस.एन.डी.टी. महिला विश्वविद्यालय

(C) वनस्थली विद्यापीठ

(D) LSR महिला विश्वविद्यालय

Correct Answer : B

Q :  

भारत का सबसे बड़ा राज्य कौन है ?

(A) उत्तर प्रदेश

(B) महाराष्ट्र

(C) राजस्थान

(D) मध्यप्रदेश

Correct Answer : C

Q :  

कला फिल्मों की शूटिंग मुख्यतः कहाँ होती है ?

(A) जंगलों

(B) महलों में

(C) गाँव-कसबों में

(D) विदेशों में

Correct Answer : C

Q :  

हाल ही में, किन 2 देशों ने आधिकारिक रूप से यूनेस्को छोड़ने का निर्णय लिया है?

(A) नेपाल और कनाडा

(B) अमेरिका और इज़राइल

(C) बहरीन और मंगोलिया

(D) अफगानिस्तान और इज़राइल

Correct Answer : B

Q :  

एडमिरल गोर्शकोव, भारत द्वारा आयातित सोवियत विमान वाहक का नाम अब रखा गया है -

(A) आईएनएस विक्रांत

(B) आईएनएस विक्रमादित्य

(C) आईएनएस विराट

(D) आईएनएस विशाल

Correct Answer : B

Q :  

नागौर मेला भात के किस राज्य में आयोजित होता है ?

(A) मध्य प्रदेश

(B) राजस्थान

(C) ओडिशा

(D) आंध्र प्रदेश

Correct Answer : B

Q :  

भारत की कोकिला, लता मंगेशकर को किस वर्ष प्रतिष्ठित भारत रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया गया था?

(A) 2010

(B) 2005

(C) 2001

(D) 1999

Correct Answer : C

Q :  

इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MeitY) ने वैश्विक बाजार के लिए ऐप और गेम बनाने में भारतीय स्टार्टअप को प्रशिक्षित करने के लिए किस कंपनी के साथ करार किया है?

(A) इंटेल

(B) आईबीएम

(C) एप्प्ल

(D) गूगल

Correct Answer : D

Related categories

Very important related articles. Read now

The Most Comprehensive Exam Preparation Platform

Get the Examsbook Prep App Today