Get Started

200 सामान्य ज्ञान प्रश्न और प्रतियोगी परीक्षाओं के उत्तर

Last year 815.5K द्रश्य
200 general knowledge questions200 general knowledge questions
Q :  

केंद्र शासित प्रदेश लक्षद्वीप के न्यायिक क्षेत्र का कार्य कौन सा न्यायालय करता है?

(A) केरल हाईकोर्ट

(B) तमिलनाडु हाईकोर्ट

(C) बॉम्बे हाईकोर्ट

(D) कलकत्ता हाईकोर्ट

Correct Answer : A

Q :  

सुप्रीम कोर्ट के जजों की संख्या को कौन बदल सकता है?

(A) कानून द्वारा संसद

(B) राष्ट्रपति आदेश

(C) केंद्र सरकार की अधिसूचना

(D) सुप्रीम कोर्ट की अधिसूचना

Correct Answer : A

Q :  

दिल्ली को NCT (राष्ट्रीय राजधानी प्रदेश) संविधान के किस संशोधन से बनाया गया?

(A) 63rd संशोधन

(B) 69th संशोधन

(C) 76th संशोधन

(D) 74th संशोधन

Correct Answer : B

Q :  

भारत में तीन स्तरीय पंचायती प्रणाली कितनी जनसंख्या से ऊपर वाले राज्यों में है?

(A) 15 लाख

(B) 20 लाख

(C) 30 लाख

(D) 25 लाख

Correct Answer : B

Q :  

निम्नलिखित में कौन राज्यपाल को उसके कार्यालय से हटा सकता है?

(A) संसद

(B) राज्य विधानसभा

(C) राष्ट्रपति

(D) इनमें से कोई नहीं

Correct Answer : C

Q :  

भारत के संविधान के निम्नलिखित अनुसूची में से कौन सा नया राज्य बनाने के लिए संशोधित किया जाना है?

(A) पहली अनुसूची

(B) दूसरी अनुसूची

(C) तीसरी अनुसूची

(D) चौथी अनुसूची

Correct Answer : A

Q :  

उपराष्ट्रपति जो हटाने का प्रस्ताव किसमें पेश किया जा सकता है?

(A) केवल राज्यसभा

(B) केवल लोकसभा

(C) लोकसभा और राज्यसभा के संयुक्त सत्र में

(D) लोकसभा और राज्यसभा दोनों

Correct Answer : A

Q :  

सीमा प्रबंधन विभाग किस मंत्रालय के अंतर्गत विभाग है?

(A) गृह मंत्रालय

(B) रक्षा मंत्रालय

(C) सड़क परिवहन मंत्रालय

(D) विदेश मंत्रालय

Correct Answer : A

Q :  

क्षेत्रफल के हिसाब से भारत की सबसे बड़ी लोकसभा कौन सी है?

(A) लद्दाख

(B) अरुणाचल प्रदेश

(C) कच्छ

(D) बाड़मेर

Correct Answer : A

Q :  

संविधान का अनुच्छेद 123 किससे संबंधित है?

(A) सुप्रीम कोर्ट का सलाहकार क्षेत्राधिकार

(B) राष्ट्रपति के अध्यादेश

(C) चुनाव आयोग

(D) जम्मू कश्मीर की विशेष स्थिति

Correct Answer : B

Related categories

संबंधित पोस्ट

सबसे विस्तृत एग्जाम तैयारी प्लेटफार्म

Examsbook Prep ऐप आज ही प्राप्त करें