संवैधानिक उपचारों का अधिकार किसके तहत आता है?
(A) कानूनी अधिकार
(B) मौलिक अधिकार
(C) मानव अधिकार
(D) प्राकृतिक अधिकार
पुनर्गठन के फलस्वरूप वर्ष 1947 में संविधान सभा के सदस्यों की संख्या कितनी रह गयी?
(A) 450
(B) 572
(C) 299
(D) 272
भारतीय संविधान के अधीन विधान की अवशिष्ट शक्तियाँ किसमें निहित होती हैं?
(A) राष्ट्रपति
(B) प्रधानमंत्री
(C) संसद
(D) राज्य
अनुच्छेद 248 संसद को अवशिष्ट शक्तियाँ प्रदान करता है। इसमें कहा गया है कि संसद के पास समवर्ती सूची या राज्य सूची में शामिल नहीं किए गए किसी भी मामले के संबंध में कोई भी कानून बनाने की विशेष शक्ति है।
भारतीय संविधान में मौलिक कर्तव्यों की सूचि निम्नलिखित में से किस भाग के रूप में जोड़ी गई थी ?
(A) 2
(B) 3
(C) 4
(D) 5
1976 के 42वें संशोधन अधिनियम ने भारतीय संविधान में 10 मौलिक कर्तव्य जोड़े।
संविधान सभा का स्थायी अध्यक्ष कौन था?
(A) महात्मा गाँधी
(B) जवाहर लाल नेहरू
(C) भीमराव अम्बेडकर
(D) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
संसद के चुनावों में मत देने का अधिकार ______ हैं?
(A) मौलिक अधिकार
(B) संवैधानिक अधिकार
(C) कानूनी अधिकार
(D) नैसर्गिक अधिकार
निम्नलिखित में से कौन-सा ‘मूल अधिकार नहीं है ?
(A) समता का अधिकार
(B) सम्पत्ति का अधिकार
(C) स्वतंत्रता का अधिकार
(D) संवैधानिक उपचार का अधिकार
संविधान के अनुच्छेद 17 और 18 में किस समानता की व्यवस्था की गई है?
(A) सामाजिक समता
(B) आर्थिक समता
(C) राजनीतिक समता
(D) धार्मिक समता
भारतीय संविधान के अनुच्छेद 17 में किस नियम को उपबंध किया गया है?
(A) कानून के समक्ष समता
(B) सरकारी नौकरी के मामलों में अवसर की समता
(C) पदवियों के उन्मूलन
(D) अस्पृश्यया उन्मूलन
अरुणाचल प्रदेश में संविधान के किस संशोधन को पूर्ण राज्य का दर्जा दिया गया था?
(A) 55th
(B) 16th
(C) 44tnh
(D) 65th
Get the Examsbook Prep App Today