कृषि जीके प्रश्नोत्तरी और उत्तर
मृदा की pH मान के उल्लेखनीय परिवर्तन को सहन करने की क्षमता कहलाती है ?
(A) सी. ई. सी.
(B) उभय प्रतिरोधकता (बफर)
(C) क्षारीय संतृप्तता प्रतिशत
(D) ऋणायन विनिमय क्षमता
Correct Answer : B
Explanation :
प्रयोगशाला में, मिट्टी के घोल का पीएच आमतौर परएक ग्लास इलेक्ट्रोड से मापा जाता है। मिट्टी का नमूना या तो पानी या पतले नमक के घोल से तैयार किया जाता है, क्योंकि इलेक्ट्रोड मिट्टी की सतह पर मौजूद H+ आयनों के बजाय केवल घोल में अम्लता को मापता है।
अमरूद के पौधों में पंक्ति-से-पंक्ति की दूरी होनी चाहिए ?
(A) 2 मीटर
(B) 6 मीटर
(C) 10 मीटर
(D) 14 मीटर
Correct Answer : B
Explanation :
अमरूद के पौधों को हमेशा एक पंक्ति में8 फीटकी दूरी पर ही लगाएं. इससे पौधों को प्रयाप्त मात्रा में हवा, पानी और धूप मिलते हैं, जिससे फसल का ग्रोथ अच्छा होता है. दो पंक्तियों के बीच 10 से 12 फीट की दूरी भी होनी चाहिए.
कपास के बीजों का वितन्तुकीकरण करते हैं ?
(A) सल्फ्यूरिक अम्ल से
(B) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल
(C) नाइट्रिक अम्ल से
(D) साइट्रिक अम्ल से
Correct Answer : A
Explanation :
इस प्रक्रिया कोओटाईकहा जाता है। इसलिए ओटाई कपास से बीजों को अलग करने की प्रक्रिया है।
आम और अमरूद की रोपाई का समय है ?
(A) जून-जुलाई
(B) दिसम्बर
(C) फरवरी-मार्च
(D) मई
Correct Answer : A
Explanation :
फरवरी-मार्च या अगस्त-सितंबर का महीनाअमरूद के पौधे लगाने के लिए सही माना जाता है। पौधे लगाने के लिए 6x5 मीटर का फासला रखें। यदि पौधे वर्गाकार ढंग से लगाएं हैं तो पौधों का फासला 7 मीटर रखें। 132 पौधे प्रति एकड़ लगाए जाते हैं।
आलू में 'ब्लेकहार्ट' का कारण है ?
(A) कॉपर की कमी
(B) बोरॉन की कमी
(C) पोटैशियम की कमी
(D) ऑक्सीजन की कमी
Correct Answer : D
Explanation :
उच्च भंडारण तापमान और कम ऑक्सीजन की आपूर्ति के कारणआलू में ब्लैकहार्ट की बीमारी होती है।
वह फसल जो 'कैमल फसल' के रूप में जानी जाती है, वह है ?
(A) मक्का
(B) गेहूँ
(C) ज्वार
(D) बाजरा
Correct Answer : C
Explanation :
ज्वार की फसलको कैमल क्रॉप माना जाता है क्योंकि इसमें शुष्क मृदा में उगने और लंबे समय तक सूखे का सामना करने की क्षमता होती है। यह एक वर्षा आधारित फसल है, जो मुख्य रूप से महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु और कर्नाटक राज्यों में उगाई जाती है।
रिजका में प्रति हेक्टेयर बीज-दर होगी ?
(A) 10 – 15 किलो
(B) 20 – 25 किलो
(C) 30 – 35 किलो
(D) 40 – 45 किलो
Correct Answer : B
Explanation :
बुवाई – बुवाई20-25 किलो बीज प्रति हैक्टेयरकी दर से कतारों में 20-25 सेमी की दूरी पर करें। रिजका की बुवाई अक्टूबर के दूसरे पखवाड़े से दिसम्बर के प्रथम सप्ताह तक की जा सकती है ।ecember.
कपास जिस कुल का पौधा है, वह है ?
(A) सोलैनेसी
(B) मालवेसी
(C) लेग्युमिनोसी
(D) क्रूसीफेरी
Correct Answer : B
Explanation :
यहमालवेसीकुल का सदस्य है। संसार में इसकी 2 किस्म पाई जाती है। प्रथम को देशी कपास (गासिपियाम अर्बोरियाम)एवं (गा; हरबेरियम) के नाम से जाना तथा दूसरे को अमेरिकन कपास (गा, हिर्सूटम)एवम् (बरवेडेंस)के नाम से जाता है।
निम्न में से कौन सी एकबीजपत्रीय फसल नहीं है ?
(A) मक्का
(B) गेहूँ
(C) चना
(D) धान
Correct Answer : C
Explanation :
एकबीजपत्री पौधे ऐसे होते हैं, जिनके बीजों में केवल एक ही बीजपत्र होता है। उदाहरणों में लहसुन, प्याज, ताड़, नारियल आदि शामिल हैं। यदि किसी भी पौधे के बीज में दो बीजपत्र होते हैं, जिसे द्विबीजपत्री पोधें के रूप में जाना जाता है। उदाहरणों में सरसों, जूट, नींबू, संतरा आदि शामिल हैं। ये आवृतबीजी पौधों में तभी देखे जाते हैं, जब इन पौधों में बीज-कोट होता है।
पौधों के लिये अनावश्यक किन्तु लाभकारी तत्व हैं ?
(A) कार्बन एवं वैनेडियम
(B) वैनेडियम एवं क्लोरीन
(C) वैनेडियम एवं सोडियम
(D) सोडियम एवं क्लोरीन
Correct Answer : C
Explanation :
- पौधोंके सामान्य विकास एवं वृद्धि हेतु कुल 16 पोषक तत्वोंकी आवश्यकता होतीहै। ...
- कार्बन, हाइड्रोजन व आक्सीजन को पौधे हवा एवं जल से प्राप्त करतेहैं।
- नाइट्रोजन, फस्फोरस एवं पोटैशियम को पौधे मिट्टी से प्राप्त करतेहै। ...
- कैल्शियम, मैग्नीशियम एवं गन्धक को पौधे कम मात्रा में ग्रहण करतेहै।