RRB NTPC के लिए विज्ञान के 100 प्रश्न और उत्तर
मीथेन नामक एक वायु प्रदूषक का उत्पादन ___________ होता है
(A) अपर्याप्त वायु में कोयले के जलने के कारण
(B) पशुओं के द्वारा भोजन के पाचन के काऱण
(C) नाइट्रोजन युक्त यौगिकों पर पराबैंगनी प्रकाश की क्रिया के कारण
(D) अमोनिया युक्त उर्वरकों की उत्पादन प्रक्रिया के उप-उत्पाद के रूप में
Correct Answer : B
'ऋणआयन' कैसे बनते है?
(A) इलेक्ट्रॉन के संयोजन से
(B) इलेक्ट्रॉन के निष्काशन से
(C) प्रोटॉन के संयोजन से
(D) प्रोटॉन के निष्काशन से
Correct Answer : A
निम्नलिखित तत्वों में किसकी परमाणु संख्या कॉपर की तुलना में अधिक है?
(A) जिंक
(B) मैंगनीज
(C) आयरन
(D) क्रोमियम
Correct Answer : A
CaOCl2 का सामान्य नाम क्या हैं?
(A) वाशिंग सोडा
(B) ब्लीचिंग पाउडर
(C) बेकिंग पाउडर
(D) बेकिंग सोडा
Correct Answer : B
सौर सेल द्वारा किस ऊर्जा को विधुत ऊर्जा में बदला जा सकता है?
(A) रासायनिक ऊर्जा
(B) नाभिकीय ऊर्जा
(C) प्रकाश ऊर्जा
(D) चुम्बकीय ऊर्जा
Correct Answer : C
निम्नलिखित में से सबसे कम गलनांक किसका है?
(A) कार्बन
(B) चाँदी
(C) पारा
(D) सोना
Correct Answer : C
पदार्थ की किस अवस्था में अणुओं के मध्य की दूरी न्यूनतम होती है?
(A) ठोस
(B) द्रव
(C) गैस
(D) प्लाज्मा
Correct Answer : A
निम्नलिखित में से कौन सी गैस चूने के पानी को दूधिया बनाती है?
(A) कार्बन डाइऑक्साइड
(B) ऑक्सीजन
(C) नाइट्रोजन
(D) हाइड्रोजन
Correct Answer : A
अमोनिया सल्फेट में मौजूद नाइट्रोजन का प्रतिशत हैः
(A) $$ 30.5 \% $$
(B) $$ 18 \% $$
(C) $$ 21 \% $$
(D) $$ 25\% $$
Correct Answer : C
स्ट्रेंजर गैस को ___________ के नाम से भी जाना जाता है।
(A) हीलियम
(B) आर्गन
(C) जीनॉन
(D) नियॉन
Correct Answer : C