100 कंप्यूटर प्रश्न और उत्तर अभ्यास हेतु !
कम्प्यूटर प्रौद्योगिक की विशाल कम्पनी, इंटेल का मुख्यालय ____ में हैं।
(A) लंदन
(B) टोक्यो
(C) कैलिफोर्निया
(D) प्रQैकफर्ट
Correct Answer : C
निम्नलिखित में से किस कुंजी का प्रयोग व्याकरण और वर्तनी की जाँच के लिए किया जाता है?
(A) F3
(B) F5
(C) F7
(D) F9
(E) इनमें से कोई नहीं
Correct Answer : C
हम एक स्टोरेज डिवाइस को क्या कहते हैं जहां एक्सेस टाइम डेटा के स्थान से प्रभावी रूप से स्वतंत्र होता है?
(A) डायरेक्ट एक्सेस स्टोरेज डिवाइस
(B) सेकेंडरी स्टोरेज डिवाइस
(C) प्राथमिक भंडारण उपकरण
(D) गेटवे डिवाइस
(E) इनमें से कोई नहीं
Correct Answer : A
"मैकिंटोश" एक ऑपरेटिंग सिस्टम किसका उत्पाद है?
(A) Microsoft
(B) Apple
(C) Intel
(D) Google
(E) इनमें से कोई नहीं
Correct Answer : B
निम्न में से कौन कंप्यूटर की प्रोसेसिंग यूनिट है?
(A) CPU
(B) Memory
(C) Graphic Card
(D) Mother Board
Correct Answer : A
निम्नलिखित में से कौन कंप्यूटर के लॉजिकल ऑपरेशंस का हिस्सा हैं?
(A) Addition
(B) Greater than
(C) Subtraction
(D) Differentials
(E) None of these
Correct Answer : B
एएलयू कंप्यूटर के_____ का एक हिस्सा है
(A) एप्लीकेशन
(B) रॉम
(C) रेम
(D) प्रोसेसर
Correct Answer : D
व्यावसायिक रूप से प्रयोग किया जाने वाला पहला कम्प्यूटर था-
(A) मैनिक (MANIAC)
(B) एनिक (ENIAC)
(C) युनिवैक (UNIVAC)
(D) इडसैक (EDSAC)
Correct Answer : C
विंडोज सॉफ्टवेयर का निर्माण कहाँ किया गया था?
(A) आईबीएम द्वारा
(B) एप्पल द्वारा
(C) विप्रो. द्वारा
(D) इनमें से कोई नहीं
Correct Answer : D
अधिकांश कंप्यूटर समझ सकते हैं?
(A) अंग्रेजी भाषा में उच्च स्तरीय निर्देश
(B) बेसिक
(C) कोई भी भाषा
(D) इनमें से कोई नहीं
Correct Answer : A